Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आरआरटी व आरएलसी ने गोपबंधुपाली स्कूल में लगाये वाटर प्यूरिफायर

Install water purifiers in school

राउरकेला। आरआरटी -194 व आरएलसी-120 ने गोपबंधुपाली स्कूल में बच्चों को  शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए वाटर प्यूरिफायर दान में देते हुए इसे स्कूल में स्थापित किया।

Install water purifiers in school

राउंड द टेबल के पदाधिकारी गगनदीप ने प्रेस को जोरी बयान में बताया कि जल है तो जीवन है के कथन को चरितार्थ करने के लिए स्कूली बच्चों को शुद्ध व स्वच्छ जल उपलब्ध कराने लिए राउरकेला राउंड टेबल 194 और राउरकेला लेडीज सर्कल 120 ने संयुक्त रूप से उत्कल मणि गोपबंधु स्कूल में एक जल शोधक प्रणाली यानी वाटर प्यूरिफायर स्थापित किया, ताकि यहां के बच्चों को स्वच्छ जल मिल सके। 12 साल पहले स्थापित इस स्कूल में स्वच्छ व शुद्द जल की व्यवस्था  होने से शिक्षकों से लेकर बच्चों व अभिभावकों में खुशी है और सभी ने सेवाभावी राउंड द टेबल व लेडिस सर्कल के सदस्यों के प्रति आभार जताया। इससे पहले रघुनाथपाली स्कूल में कंप्यूटर शिक्षा के लिए इन संगठनो की ओर से दो सेट कंप्यूटर प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के सेवाभावी सदस्यों में श्यामाशीष लेंका समेत अन्य सदस्य मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *