Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सिहावा विधायक डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में श्री बूढ़ादेव मूर्ति की स्थापना

1 min read
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

गरियाबंद- सिहावा विधानसभा क्षेत्र की जन नायिका छत्तीसगढ़ सरकार की आदिवासी कद्दावर राज्यमंत्री परम सम्मानीय डॉक्टर लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में आज ग्रामीण गोंडवाना समाज नवागांव कसपुर में श्री बुढ़ा देव महाराज के मूर्ति का अनावरण किया। मुख्य अतिथि के आसंदी से उद्बोधन करते हुए समाज जन को बुढा देव महाराज के आदर्शों का पालन और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की बात कहीं ।

गोंडवाना समाज नवागांव क्षेत्र के आदिवासी समाज के समाज जन अपने विधायक को सामाजिक कार्यक्रम में पाकर प्रसन्न हुए।

उक्त कार्यक्रम में सताऊ राम मरकाम, ग्रामीण गोंडवाना समाज अध्यक्ष नवागांव क्षेत्र ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश नाथ प्रजापति, विधायक प्रतिनिधि अख्तर खान ,जिला पंचायत सदस्य मनोज साक्षी, तारिका मरकाम जनपद सदस्य , कमलेश्वरी नेताम सरपंच ग्राम पंचायत नवागांव टिकेश्वर ध्रुव ,अध्यक्ष गोंडवाना समाज बेलरगांव क्षेत्र हिरऊ राम नेताम, मनराखन नेताम , महेश नेताम , इंदर सिंह नेताम, प्रदेश लाल मरकाम ,छोटेलाल मरकाम, झरियार मरकाम ,सुखदेव कुंजाम , कृष्णा मरकाम ,बिसरी मरकाम , दिनेश्वरी नेताम सरपंच ईश्वरी नेताम एवं नवा गांव क्षेत्र के गोंडवाना समाज के सैकड़ों की संख्या में समाज जन माता बहने एवं नौजवान साथीकार्यक्रम में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *