कोरोना टेस्ट बढ़ाने के निर्देश, विशेष पिछड़ी जनजातियों का राशन कार्ड अनिवार्य रूप से बनाये : कलेक्टर
1 min read- वन अधिकार पत्र धारकों का रिकार्ड अपडेशन करें
- कलेक्टर ने ली वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए समय-सीमा की बैठक
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर गरियाबंद
श्री छतर सिंह डेहरे ने आज वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से सप्ताहिक समय-सीमा की बैठक दो पालियों में लेकर विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में गिरदावरी फसल प्रविष्टी 14 अक्टूबर तक शत् प्रतिशत कराने के निर्देश दिये है। इस संबंध में सभी तहसीलदारों को कहा गया कि लंबित फसल प्रविष्टि का अपडेशन आज शाम तक कर लिया जाये। उन्होंने लंबित नामांतरण, बंटवारा के प्रकरणों का भी निराकरण कर आॅनलाईन एन्ट्री करने के निर्देश दिये है। कलेक्टर ने जिले के वन अधिकार पत्र धारकों को शासन की योजनाओं का लाभ देने के लिए भुंईयां साॅफ्टवेयर में जानकारी दर्ज करने एवं धान खरीदी हेतु पंजीयन करने के निर्देश खाद्य विभाग को दिये है।
उन्होंने कहा कि शासन द्वारा वन अधिकार पत्र दिये गये है, उनका समुचित लाभ पत्र धारकों मिलना सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने जिन विशेष पिछड़ी जनजातियों एवं प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड नहीं बना है, उनके राशन कार्ड अविलम्ब बनाने के निर्देश खाद्य विभाग को दिये है। साथ ही अनुविभगीय अधिकारियों को आवश्यक माॅनिटरिंग करने कहा गया है। श्री डेहरे ने युक्तियुक्तकरण अंतर्गत नये राशन दुकानों के संचालन की जानकारी भी ली। साथ ही आगामी धान खरीदी के लिए समिति में नये एवं पुराने बारदानों का सत्यापन कर आॅनलाईन एन्ट्री करने के निर्देश दिये गये है।
कलेक्टर ने धान खरीदी के लिए चबुतरा का सत्यापन करने और जिला स्तरीय अधिकारियों की ड्यूटी लगाने के भी निर्देश दिये है। कलेक्टर ने बैठक में बताया कि मुख्यमंत्री अधोसंरचना संधारण एवं उन्नयन प्राधिकरण अंतर्गत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आवागमन से संबंधित कार्यो एवं मरम्मत के लिए प्रस्ताव दिया जा सकता है। कलेक्टर ने कृषि विभाग की समीक्षा में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ अधिक से अधिक किसानों को देने कहा है। साथ ही बारिश से फसल नुकसान का आंकलन करने और बीमा प्रकरणों को तैयार करने के निर्देश भी कृषि विभाग को दिया गया है। उन्होंने फसल बीमा की जानकारी किसानों तक प्रचार-प्रसार के माध्यम से पहुंचाने के निर्देश दिये है।
महिला एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा में गर्म भोजन प्रदाय की समीक्षा की गई। विकासखण्ड के परियोजना अधिकारियों ने बताया कि गर्म भोजन प्रदाय करने में पूर्व की अपेक्षा प्रगति आई है। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विनय लंगेह ने वर्तमान में चल रहे कोरोना सामुदायिक सघन सर्वे की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि लगभग डेढ़ लाख घरों में सर्वे का कार्य हो चुका है, जिसमें 1440 प्रारंभिक लक्षण वाले मरीज मिले है। 1379 लोगों का एंटिजन टेस्ट भी किया गया है। उन्होंने जिले में प्रति विकासखण्ड कम से कम 200 प्रतिदिन टेस्टिंग करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिये है। गोधन न्याय योजना अंतर्गत अभी तक 32 हजार क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। उन्होंने ऐसे गौठानों में 15 दिन के भीतर वर्मी टांका बनाने के निर्देश दिये है। जहां वर्मी टांका नहीं है। उन्होंने बताया कि वर्मी खाद को खुले बाजार में विक्रय नहीं करना है। सोसायटी के माध्यम से ही शासकीय विभागों को बेचा जाएगा। श्री लंगेह ने चार नये पंचायत भवनों का निर्माण कार्य 17 अक्टूबर तक पूर्ण करने के निर्देश दिये है। अपर कलेक्टर श्री जे.आर. चैरसिया ने अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरणों का अतिशीघ्र समाधान करने कहा है। शिक्षा एवं लोक निर्माण विभाग अंतर्गत 3-3 एवं स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत 5 अनुकंपा नियुक्ति के प्रकरण लंबित है। समीक्षा में स्वान वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कक्ष में डिप्टी कलेक्टर श्रीमती ऋषा ठाकुर, समाकक्ष में संबंधित जिला अधिकारी एवं जनपद स्तरीय काॅन्फ्रेंस में अनुविभागीय अधिकारी, जनपद सीईओ, तहसीलदार एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।