Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

छत्तीसगढ़ में नकली नोट खपाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह का पर्दाफाश, गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद
  • आरोपियों से 500 एवं 200 के कुल 2,20,700 रूपए नकली नोट बरामद

महासमुंद। महासमुंद ज़िला पुलिस टीम द्वारा लगातार अवैध कारोबारियों के खिलाफ़ कार्यवाही की जा रही है, इसी कड़ी में आज महासमुंद ज़िला पुलिस के हाथ नकली नोट खपाने वाला गिरोह लगा है। पुलिस ने उड़ीसा से नकली नोट लाकर छत्तीसगढ़ में खपाने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे भारी मात्रा में नकली नोट बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक महासमुन्द दिवेक शुक्ला को विगत दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि महासमुन्द जिले में नकली नोट छापने का अवैध कारोबार किया जा रहा है कुछ लोग भीड-भाड़ वाले स्थानों में नकली नोटों को खपाने का प्रयास कर रहे हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियो को निर्देशित किया गया था कि इस प्रकार के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों का पता लगाकर कार्यवाही । इस बीच कल शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक को मुखबीर से सूचना मिला कि बसना की और से मोटर सायकल में कुछ लोग उड़ीसा से नकली नोट ला कर छत्तीसगढ़ में खपाने के फिराक में है। जिन पर महासमुंद पुलिस अधीक्षक के द्वारा उक्त सूचना पर सायबर सेल महासमुन्द की टीम एवं धाना साकरा की टीम को संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश करने हेतु निर्देशित किया । इसी दौरान टीम परसवानी चौक में वाहन चेकिंग पॉइंट लगाकर आरोपियों का इंतजार करने लगी,वाहन चेकिंग पोस्ट के पास मोटर सायकल क्रमांक CG 10 AW 2458 तथा CG 06 GS 9872 में सवार लोग जैसे ही पहुंचे उन्हें रोककर उनसे पूछताछ किया तो अपना नाम पुनीराम पटेल पिता भगत राम पटेल उम्र 38 वर्ष सा ग्राम मलवी बलौदाबाजार तथा वाहन क्रमांक CG 06 GS 9872 में बैठा व्यक्ति अपना नाम आलेख परिहा पिता कार्य चरिही उम्र 40 सा ग्राम भण्डारपुरी थाना झाखद जिला बरगढ़ ओडिसा व पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम प्रफुल्ल बारीक पिता दुर्योधन बारीक उम्र 24 वर्ष सा. ग्राम जैराभरन साकरा महासमुन्द का निवासी बताया। पुलिस की टीम ने जब उन्हें महासमुद्र जिल में आने का कारण पूछा और परिवहन का कागजात दिखाने के लिए कहा तो वे लोग गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस की टीम ने जब संदिग्धों का चेक किया तो उनके पास बड़ी मात्रा में नगदी रकम थे। पुलिस की टीम ने नगदी रकम को बारे में उनसे पूछताछ किया तो कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। पुलिस की टीम से जब नगदी रकम को चेक किया तो वह प्रथमदृष्टिया ही नकली प्रतीत हुआ । टीम में जब नकली नोटों के बारे में उनसे पूछताछ किया तो पुलिस की टीम को गोलमोल जवाब देकर घुमाते रहे टीन ने जब आरोपियों से अलग-अलग गहन पूछताछ कर महासमुद्र जिले में आने का कारण एवं नकली नोट रखने के बारे में सख्ती से पूछताछ किया तो आरोपी टूट गए पुलिस की टीम ने पुनीराम पटेल से मौके पर साईड पॉकेट में रखे 500-500 के 199 नग नकली नोट कुल 99.500 रुपए तथा प्रफुल्ल बारिक के पास से 200-200 के 431 नमः नकली नोट कुल 86,200 रुपए तथा आलेक बारिहा के पास से 200-200 के 175 नग कुल 35,000 रूपए के नकली नोट कुल 2,20,700 रूपए के नकली नोट बरामद किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनुविभागीय अधिकारी (पु) महासमुद सुश्री कल्पना वर्मा व अनुविभागीय अधिकारी (पु) पिथौरा विनोद मिंज के निर्देशन में सायबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत थाना प्रभारी सांकरा उनि० उमाकान्त तिवानी, सउनि० रविन्द्र कुमार साहू सउनि ललित चन्द्रा, प्रकाश नंद, प्रआार मिनेश ध्रुव आर शुभम पाण्डेय, चम्पलेश ठाकुर डिग्री लाल नंद, देव कोसरिया, विरेन्द्र नेताम सदीप भोई संतोष सावरा अभिषेक राजपूत अनिल नायक, मदन निषाद, राजेश प्रधान, विजय दिव्य दिलीप पटेल द्वारा की गई।