सक्षम बिटिया अभियान के तहत कांकेर में मनाया जाएगा अंतराष्ट्रीय बाल दिवस
कांकेर :कलेक्टर के मार्गदर्शन में चल रहे आकांक्षी जिला कार्यक्रम “सक्षम बिटिया अभियान” के तहत 20 नवम्बर ‘अंतराष्ट्रीय बाल दिवस” के अवसर पर जिला उत्तर बस्तर कांकेर के अंतर्गत संचालित समस्त प्राथमिक/माध्यमिक/हाई/हायर सेकंडरी शालाओं में किसी एक छात्रा को 01 दिन का प्राचार्य व प्रधानाध्यापक नियुक्त करने का आदेश जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किया गया है।कांकेर जिले के समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी इस आदेश को संकुल समन्वयक व शाला नोडल ‘सक्षम बिटिया अभियान’ की सहायता से अपने ब्लॉक में संचालित करेंगे।इस अवसर पर जिले की लगभग 2000 छात्राओं को अपनी संस्था प्रमुख की कुर्सी पर बैठ सम्बन्धित कार्य करना होगा,जिससे उनके भीतर साहस,आत्मविश्वास व मनोबल की वृद्धि होगी।
अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर कांकेर जिले में सक्षम बिटिया अभियान की शुरुआत की गई थी।यह अभियान कांकेर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है,जिसके लिए नोडल के रूप में समाज कल्याण उपसंचालक ,श्रीमती सिनीवाली गोयल को नियुक्त किया गया। इस अभियान को जिले के मदर एन.जी.ओ, स्वयं सेवकों ,स्थानीय संस्थाओं तथा संबंधित विभाग की सहायता से जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें पीरामल फाउंडेशन की टीम सपोर्ट के रूप में कार्य रही है।यह कार्यक्रम बालिकाओं को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, नैतिक रूप से सीखने की प्रक्रिया में उन्हें सक्षम बना रहा है,जिसमे सभी संबंधित विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग सक्षम बिटिया अभियान का सफल क्रियान्वयन में सहायता प्रदान कर रहे हैं।
इस अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को स्वयं के प्रति और अपने आसपास के वातावरण के लिए समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे मजबूत बन सकें व उनमें सहयोग एवं सहानुभूति की भावना एवं रचनात्मकता का विकास हो सके।यह अभियान शाला त्यागी बालिकाओं में कमी लाने की दिशा में भी महत्वपूर्ण साबित हो रहा है।
इसके प्रथम चरण में कांकेर विकासखण्ड की 6000 बालिकाओं को शिक्षा के साथ उनके कौशल विकास व सोशल एथिकल एंड इमोशनल लर्निंग के तहत कार्य किया गया। पीरामल फाउंडेशन की ओर से प्रोग्राम मैनेजर जितेन्द्र देव पाण्डेय ,प्रोग्राम लीडर ;प्रदीप कुमार व गांधी फ़ेलो ;शिवम मिश्रा व सुजीत गेडाम ,इस अभियान को जिले में क्रियान्वयन करने में सहायता प्रदान करे रहे है।
नीति आयोग द्वारा भी अपने ऑफिसियल ट्विटर व फेसबुक एकाउंट से पोस्ट कर सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में अयोजित कराये गए विभिन्न कार्यक्रम,गतिविधियों व जिले में किये गए प्रयास को सराहना मिली,साथ ही जिला कलेक्टर कांकेर ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट कर गाँधी फेलो शिवम मिश्रा व पूरी टीम का उत्साहवर्धन किया।