अंतर्राष्ट्रीय हास्य दिवस का डिजिटल कार्यक्रम का हुआ आयोजन
1 min readबिलासपुर से प्रकाश झा
बिलासपुर:अंतरराष्ट्रीय अग्रवाल महिला सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई की अध्यक्षा डॉ अनीता अग्रवाल ने बताया कि आज छत्तीसगढ़ इकाई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हास्य दिवस का डिजिटल कार्यक्रम आयोजित किया गया ।कार्यक्रम की शुरुआत अलग-अलग प्रकार की हंसी हंसकर की गई। गणेश वंदना कर कार्यक्रम का श्री गणेश किया गया।
कार्यक्रम की संचालिका उमा बंसल महासचिव कोरबा में हास्य के विभिन्न तरीके बताते हुए उसे पेश किया व हास्य दिवस का महत्व बताते हुए सभी को हंसने के लिए प्रेरित किया।
प्रो डॉ अनीता अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन में सभी बहनों का हार्दिक स्वागत वंदन अभिनंदन हंस हंसकर किया। उन्होंने बताया हसन सबसे
सस्ती दवा है।
सीमा गुप्ता सचिव ने वक्ताओं का डिजिटल पौधा श्रीफल भेंटकर स्वागत सम्मानित किया।सुमन अग्रवाल ने खिलखिला कर हंसने का महत्व बताते हुए सभी को तालियां बजाकर हसाया विशिष्ट अतिथि मीना गोयल नेपाल ने हंस हंसकर अपने उद्बोधन में सभी को इतने सुंदर आयोजन के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में सभी बहनों ने अलग अलग तरीके से हंसी प्रस्तुत की चुटकुले सुनाए।
गिरिजा अग्रवाल कोरबा ने गणेशजी का भजन, सुलोचना धनावत रायपुर ने राधा कृष्ण भजन, संतोष अग्रवाल कलकत्ता ने सुमधुर भजन प्रस्तुत किए। प्रेमलता गोयल अंबिकापुर ने कविता प्रस्तुत कर सभी को हसाया।भगवती अग्रवाल ने सभी का तालियों के साथ हस कर अभिवादन किया।
मुख्य अतिथि राज कुमार मित्तल राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को सभी बहनों ने हंसकर गाकर उनके जन्मदिन की बधाईयां शूभकमनाए प्रेषित की डिजिटल प्रतीकात्मक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा की इस महामारी के दौरान हास्य कार्यक्रम आयोजित करने से सकारात्मकता उत्पन्न हुई।
सभी को डिजिटल जन्मदिन मनाने के लिए धन्यवाद दिया।
प्रेमलता मित्तल ने हंसते हस्ते आभार प्रदर्शित करते हुए सभी को धन्यवाद दिया व हास्य दिवस पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता के बारे में सभी को बताते हुए इसमें भाग ले अपनी प्रविष्टियां भेजने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रेखा गुल्ला, पार्वती अग्रवाल, ज्योति जालान, पायल लाठ,भारती मोदी, निर्मला अग्रवाल, उमा छापरिया, पिंकी अग्रवाल, सपना सराफ,अंजली चावड़ा, शेफाली घोष का विशेष सहयोग रहा।