Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सक्षम बिटिया अभियान के अंतर्गत मनाया जा रहा अन्तराष्ट्रीय बालिका दिवस

कांकेर:शासकीय प्राथमिक/माध्यमिक शाला अन्नपूर्णा पारा कांकेर में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में सक्षम बिटिया अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।यह अभियान कांकेर जिला कलेक्टर के नेतृत्व में संचालित किया जा रहा है।इस अभियान को जिले के मदर एन.जी.ओ, स्वयं सेवकों ,स्थानीय संस्थाओं तथा संबंधित विभाग की सहायता से जिले में क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें पीरामल फाउंडेशन की टीम सपोर्ट के रूप में कार्य रही है ।

यह कार्यक्रम बालिकाओं को सामाजिक, मनोवैज्ञानिक, नैतिक रूप से सीखने की प्रक्रिया में उन्हें सक्षम बना रहा है,जिसमे सभी संबंधित विभाग जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, महिला एवं बाल विकास, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, समाज कल्याण विभाग सक्षम बिटिया अभियान का सफल क्रियान्वयन में सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिसमें प्रथम चरण में कांकेर विकासखण्ड की 6000 बालिकाओं को शिक्षा के साथ उनके कौशल विकास व सोशल एथिकल एंड इमोशनल लर्निंग के तहत कार्य किया जा रहा है। पीरामल फाउंडेशन की ओर से प्रोग्राम मैनेजर जितेन्द्र देव पाण्डेय ‘विद्यार्थी’ व बैच नंबर 14 के गांधी फ़ेलो शिवम मिश्रा इस अभियान को जिले में क्रियान्वयन करने में सहायता प्रदान करे रहे है।


सक्षम बिटिया अभियान का उद्देश्य बालिकाओं को स्वयं के प्रति और अपने आसपास के वातावरण के लिए समझ विकसित करने में सक्षम बनाना है, ताकि वे मजबूत बन सकें, और उनमें सहयोग, समानुभूति एवं सहानुभूति की भावना, रचनात्मकता का विकाशालाओं के बन्द होने के दौरान सीखने की अभिरुचि में कमी और स्कूल खूलने पर स्कूल न जाने की अनिच्छा से शिक्षा में बाधा आती है। शाला त्यागी बालिकाओं में कमी लाने की दिशा में यह कार्यक्रम महत्वपूर्ण साबित होगा।

इस अभियान के तहत परिवार, समुदाय में व्यक्तियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बालिका शिक्षा के प्रति जागरुकता लाने और उनकी शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।
बालिकाओं को सक्षम बनाने में शाला एवं समुदाय दोनों के भूमिका के निर्वहन के संबंध में लोक चौपाल का आयोजन किया गया ,जिसमे सभी पालकों ने अपनी बेटी के समग्र विकास पर चर्चा किया। इस अवसर पर बाल मेला का आयोजन किया गया, जिसमें शपथ ग्रहण, नृत्य, फैंसी ड्रेस काम्पिटिशन, माताओं का कुर्सी दौड़, रस्सा खींच, बच्चों के बाल मेला में विभिन्न तरह के पकवान, आदि कार्यक्रमों के आयोजन किया गया।

इस अवसर पर पीरामल फाउंडेशन के फेलो श्री शिवम मिश्रा जी, डीएमसी कांकेर से ए पी सी श्री पंकज श्रीवास्तव जी, अन्नपूर्णा पारा के पार्षद श्री राज किशोर ठाकुर, श्री धनेश पटेल (संरक्षक), प्र.अ. माध्य. शाला श्रीमती मंजू साहू प्र.अ. प्राथ. शाला श्रीमती अंजू तिवारी (नोडल अधिकारी सक्षम बिटिया अभियान), श्रीमती निशी बाला राव (नोडल अधिकारी सक्षम बिटिया अभियान), श्रीमती पूर्णिमा रामटेके, श्री बलराम वट्टी श्री कोमल शिवना, श्रीमती लक्ष्मी ठाकुर, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य गण, एवं पालक गण उपस्थित थे। उक्त उक्त कार्यक्रम में नृत्य में प्रथम स्थान कु.खुशबू पटेल, कुर्सी दौड़ में प्रथम श्रीमती ललिता साहू एवं श्रीमती पुष्पा साहू, रस्सा खींच श्रीमती रंजीता मंडावी एवं ग्रुप।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *