Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को गरियाबंद जिला मुख्यालय में, सांसद रूपकुमार चौधरी होंगी मुख्य अतिथि

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियां आज से प्रारंभ कर दी गई है। इस सिलसिले में कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल के निर्देश पर अपर कलेक्टर अरविन्द पाण्डेय ने सम्बंधित जिला अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारी को शत प्रतिशत सुनिश्चित करने को कहा है। श्री पाण्डेय ने बताया की इंडोर स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 7 बजे से किया जायेगा। जिसमें महासमुंद लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती रूपकुमारी चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

उन्होंने कहा कि सभी जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी निर्धारित स्थल में पहुँचे। इसके अलावा आम स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, नागरिक, मीडियाकर्मी भी कार्यक्रम स्थल में पहुंचकर योग दिवस में शामिल हो सकते है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि योग दिवस के पूर्व मौके पर पेयजल, मेडिकल, जनरेटर, विघुत, पार्किंग, गद्दा, टाट पट्टी जैसे व्यवस्था को सुनिश्चित कर लिया जाए। इसके लिए विभागवार जिम्मेदारी तय कर दी गई है। जिसमे मुख्य रूप से मंच एवं साउंड सिस्टम लोक निर्माण विभाग, पेयजल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं साफ सफाई नगर पालिका गरियाबंद, योग प्रशिक्षण आयुष, शिक्षा एवं समाज कल्याण विभाग समन्वय कर एवं मंच संचालन भी शामिल है।

उल्लेखनीय है कि विश्व योग दिवस के अवसर पर 21 जून को जिला स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम जिला मुख्यालय स्थित इंडोर स्टेडियम में प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, श्री राकेश गोलछा, पंकज डाहिरे, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी. पी. ठाकुर, जिला कार्यक्रम अधिकारी अशोक कुमार पाण्डेय, सीईओ जनपद गरियाबंद श्रीमती पदमिनी हरदेल, सीएमओ श्रीमती संध्या वर्मा सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।