Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश करते गिरफ्तार

1 min read
  • शिखा दास, महासमुंद पिथौरा
  • ओड़िशा, महासमुंद, गरियाबंद, रायपुर क्षेत्रों से मोटर सायकल चोरी कर सरहदी क्षेत्रों में खपाने का करते थे काम
  • 7 आरोपियों से 15 नग मोटर सायकल व स्कूटी कीमती 6,00,000 रूपयें जब्त

आ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल द्वारा थाना/चैकी भ्रमण एवं अपराध डायरी निरीक्षण उपरांत चोरी, नकबजनी, सहित मोटर सायकल चोरी के बढ़ते अपराधों पर संज्ञान लेते हुये चोरी की रोकथाम एवं आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु थाना/चैकी प्रभारी एवं सायबर सेल की टीम को निर्देशित किया था। थाना/चैकी एवं सायबर सेल की टीम लगातार क्षेत्र में संदिग्ध लोगो एवं मोटर सायकल चोरी की पता तलाश कर रही थी तथा मुखबिरों को सक्रिय कर क्षेत्र में वाहन चोरो पर निगाह रखी जा रही थी कि थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में दिनांक 29.07.2021 को मुखबीर से सूचना मिली की बेमचा में एक व्यक्ति मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है।

सूचना पर टीम मौके पर पहुचकर एक व्यक्ति दयालू निषाद पिता रामलाल निषाद उम्र 35 वर्ष सा. खल्लारी पारा बेमचा जिला महासमुंद को मोटर सायकल एच0एफ0 डिलक्स के साथ पकड़ा गया। जिससे पूछताछ पर वाहन को ओडिशा राजा खरियार के आसपास से चोरी करना व वाहन का नम्बर प्लेट बदलकर सी0जी0 नम्बर लगाकर बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। इसी तरह सूचना मिली कि थाना कोमाखान क्षेत्र में दो व्यक्ति मो0सा0 बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम रवाना होकर कोमाखान भट्ठी के पास मुखबीर के निशानदेही पर दो व्यक्ति को पकड़ा गया है। जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम नारायण साहू पिता स्व. गोपराम साहू उम्र 25 वर्ष सा. ग्राम मोगरापाली थाना खरियार रोड जिला नुआपाडा ओडिशा एवं भीष्म प्रताप साहू पिता सीतराम साहू उम्र 30 वर्ष सा. ग्राम बिन्द्रावान थाना कोमाखान जिला महासमुंद होना बताया तथा उनके पास रखे मो0सा0 के संबंध में पूछताछ कर वाहन की कागजात दिखाने को कहा गया। जिसपर दोनो व्यक्ति द्वारा वाहन का कोई भी कागजात नही होना बताया।

पुलिस टीम द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दो मोटर सायकल चोरी का होना व बेचने हेतु ग्राहक तलाश कराना बताया। आरोपियों को मौक पर से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 नग मोटर सायकल बरामद किया गया तथा पूछताछ में चोरी के दो अन्य मोटर सायकल घर में छीपाकर रखना बताने। आरोपी के घर से दो नग मोटर सायकल बरामद कर कुल 04 नग मोटर सायकल जप्त किया गया। साथ ही थाना सरायपाली में प्रार्थी भोलाराम बारिक पिता दुर्योधन बारिक सा0 वार्ड नं0 01 अम्बेडकर नगर सरायपाली का मोटर सायकल एच0एफ0 डिल्क्स क्रमांक सीजी 06 जी0डी0 0684 दिनांक 28.07.2021 को शारदा पब्लीक स्कूल के पीछे सरायपाली से चोरी हो गया था। प्रार्थी के रिपोर्ट पर थाना सरायपाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया था। इसी दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी छबी निषाद पिता रमेश निषाद उम्र 25 वर्ष नं0 02 महलपारा, राजेश दास मानिकपुरी पिता स्व. घसीयादास उम्र 29 वर्ष सा. वार्ड नं. 02 महलपारा से चोरी गई मोटर सायकल एवं अन्य दो चोरी की मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया है। इसी तरह थाना बसना क्षेत्र में 05 मोटर सायकल चोरी का दो नाबालिक बालको के पास रखे होने व उसे बेचने हेतु ग्राहक तलाश करते आरोपियों को पकड़ा गया है। कुल 15 नग कीमती लगभग 6,00,000 रूपयें बरामद कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बसना, कोमाखान, सिटी कोतवाली में धारा 41(1$4), 379 भादवि0 के प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया तथा थाना सारायपाली में अप0क्र0 308/21 धारा 379 भादवि0 के पंजीबद्ध अपराध पर आरोपी को गिरफ्तार का न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के मार्गदर्शन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्बुलकर साहू एवं अनु0अधिकारी (पु) नारद सुर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुंद शेर सिंह बंदे, थाना प्रभारी बसना लेखराम ठाकुर, थाना प्रभारी कोमाखान सिद्धेश्वर प्रताप सिंह, थाना प्रभारी सरायपाली सुश्री वीणा यादव,भवरपुर चौकी प्रभारी उमाकांत तिवारी, सायबर सेल प्रभारी उनि0 संजय सिंह राजपूत प्र0आर0 मिनेश ध्रुव प्रकाश नंद, श्रवण कुमार दास,मिनेश धुव, प्रवीण शुक्ला आर0 कामता आवडे, छत्रपाल सिन्हा, चम्लेश सिंह ठाकुर, शुभम पाण्डेय, पियूष शर्मा, रवि यादव लाला कुर्रे अजय जांगड़े, हेमंत नायक, योगेन्द्र दुबे, युगल पटेल, त्रिनाथ प्रधान, ललित यादव, विरेन्द्र नेताम, दिनेश साहू, देव कोसरिया, शैलेष ठाकुर, द्वारा की गई।

थाना वाहन का नाम मो0सा0 क्रमांक चेचिस नम्बर इंजन नम्बर

कोतवाली HF डिल्क्स CG 04 HX 0807 MBLHAW107L9L86615 HA11EXL9106287
कोमाखान होण्डा सीडी 110 CG 04 KZ 3857 ME4JC671CF8095596 JC67F80095875
होण्डा डिल्क्स CG 06DL 6210 M3LHAROSOH4E05119 HA11EPH4E05203
होण्डा एक्टीवा CG04 LW 0420 ME4JE507HH7291374
होण्डा स्प्लेंडर प्लस CG04 DK 2188 MBLHA10EJ9HG05579 HA10EA9H945935
बसना प्लेटीना काला कलर MD2AJ6AYJKWM10179
स्कूटी डेस्टीनी MBLJFW240MG809435
हिरो होण्डा बिना नं0 MBLHA10EJ8GA23284
HF डिल्क्स लाल कलर MLCHA11ARG9002904
प्लेटीना काला कलर MBLHA11EMA9L01549
HF डिल्क्स लाल कलर
FZS हरा काला ME1RG0729F0134264
सरायपाली HF डिल्क्स CG06GE7844 MBLHA11ATG9B42394 HA11EJG9B10230
HF डिल्क्स CG06GD0684 MBLHA11AEE9E13937 HA11EFF9E08836
हिरो होण्डा लाल कलर पेंट किया हुआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *