Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

परिचय सम्मेलन में जुटे 20 जिलों के युवक- युवती, बिलासा कैलेंडर का विमोचन, निषाद समाज का इतिहास गौरवशाली रहा है: ताम्रध्वज साहू गृहमंत्री

1 min read
Introduction: Youths of 20 districts gathered in the conference- Releasing of Bilasa calendar, history of Nishad society has been glorious - Tamradhwaj Sahu Home Minister

महासमुन्द :- छत्तीसगढ़ निषाद समाज रायपुर महानगर की पुरूष एवं महिला ईकाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 19 वां युवक युवती परिचय सम्मेलन पण्डित दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम साइंस कॉलेज परिसर राजधानी रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में हजारो की संख्या सामाजिक लोग जुटे रहे एवं प्रदेश भर से आए विवाह योग्य युवक युवतियों ने अपना परिचय मंच के माध्यम से साझा किये।

बीस जिला के युवक युवती परिचय सम्मेलन में भाग लिए,एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय ताम्रध्वज साहू जी गृह मंत्री छ ग सासन, अध्यक्षता माननीय दान सिंग निषाद जी प्रदेश अध्यक्ष निषाद समाज छ ग, विषेश अतिथि माननीय कुंवर सिंह निषाद जी संसदीय सचिव छ ग सासन, माननीय एम आर निषाद जी अध्यक्ष मछुआ कल्याण बोर्ड छ ग सासन के साथ साथ श्री ढेलु राम निषाद अध्यक्ष कांग्रेस महासमुन्द ग्रामीण, श्री बद्री पार्कर जिला अध्यक्ष दुर्ग, सरपंच व सरपंच संघ महासचिव बागबाहरा नंदकुमार निषाद, वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त बलौदाबाजार सहित प्रमुख लोग थे।

कार्यक्रम के दौरान ही करीब दर्जनों रिश्ते सम्मेलन में ही तय हों गये, सम्मेलन को सफल बनाने में प्रदेश अध्यक्ष दान सिंह निषाद, जिलाध्यक्ष डी आर निषाद, रायपुर महानगर अध्यक्ष बसन्त निषाद,रायपुर महानगर महिला अध्यक्ष श्रीमती मीना निषाद, सचिव मुकेश निषाद, कोषाध्यक्ष नारद निषाद, रवि निषाद, शोभित निषाद, गिरिराज निषाद एवं महिला सदस्यों में प्रदेश उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जयंती निषाद, संगीता निषाद,पूर्णिमा निषाद,

श्रीमती मीना निषाद जयंती निषाद रुक्मणी की आवाज संगीता निषाद तिलेश्वरी निषाद मनिका निषाद ललिता पारकर माया सूरज निषाद कविता निषाद सुमन निषाद चंद्रकला निषाद लक्ष्मी निषाद हीरा निषाद किरण निषाद उमा निषाद सावित्री निषाद वर्षा निषाद निर्मला निषाद पूर्णिमा निषाद सविता निषाद चंद्रकला निषाद, शशिकला, चंद्रिका, तुलसी, ईश्वरी, कला निषाद द्रोपति निषाद गौरी निषाद हेमलता निषाद अमृत निषाद निषाद मनीषा निषाद अनीता निषाद योगिता निषाद राधिका निषाद नमिता निषाद ओमी निषाद लता निषाद सूरज निषाद राजेश्वरी निषाद चंपा निषाद मालती निषाद गायत्री निषाद, गीता कुंती, सविता, आराधना,. महानगर इकाई से बसंत निषाद, मुकेश निषाद, पुनारद निषाद, लोकेश, परदेसी राम, प्रेम निषाद, रवि निषाद, शिव निषाद, नरेश, गणेश, अजय निषाद नागेश, हरीश पारकर, गोपीचंद निशद, उमाशंकर विनायक, राजू निषाद, हीरा लाल निषाद रामकल्याण निषाद बजरंग, विनायक धुरंधर अन्य पदाधिकारियों का उत्कृष्ट योगदान रहा।कार्यक्रम में बलौदाबाजार जिला से वरिष्ठ पत्रकार गोलू कैवर्त,बाजार भाटा लवन बलराम कैवर्त सरपंच,कसडोल सेमरिया से कांग्रेस नेता दिलदार निषाद, सामाजिक कार्यकर्ता भानमती कैवर्त, अजित निषाद, मस्तूरी से पत्रकार राजेश निषाद, तखतपुर से सुरेश कैवर्त,मल्हार से अनिल कैवर्त नगर पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जिलों से हजारों की संख्या में निषाद समाज के लोग पहुंचे रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *