दीपावली एक महापर्व है, जो सबको भारतीय संस्कृति से निरंतर जुड़े रहने का माध्यम है
1 min readमुड़ागांव/छुरा। दीपावली का त्यौहार हमारे अपने ही पूवर्जों के द्वारा हमें विरासत में मिला हुआ है सांस्कृतिक एवं धरोहर है जो कि हमारी जीवन को खुशियों एवं प्रकाश से भरपूर कर, समाज को प्रेम एवं सद्भावना के सूत्र में बांधने का शिक्षा देता है। ब्रह्मा कुमारीज ओम शांति भवन रानीपरतेवा द्वारा दीपावली मंगल मिलन का कार्यक्रम आयोजित करना क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, जो हम सबको प्रेम के सूत्र में बांधकर समाज में सुख शांति स्थापना करने की दिशा में सराहनीय कदम है। यह उद्गार महासमुंद लोकसभा क्षेत्र के सांसद चुन्नीलाल साहू जी ने, ब्रह्मा कुमारीज, ओम शांति भवन, रानीपरतेवा में आयोजित दीपावली मंगल मिलन समारोह के अवसर पर दिए। उक्त अवसर पर ब्रह्मा कुमारीज मुख्यालय माउंट आबू राजस्थान से पधारे हुए राजयोगी ब्रह्माकुमार श्रवण कुमार ने अपने उद्गार में कहा- दीपावली का त्योहार मनाने से पूर्व हम अपने घरों की साफ-सफाई तो करते हैं, फिर दीपक जलाते हैं ताकि अंधेरा दूर हो सके, उसी प्रकार हम अपने मन की भी सफाई करें और अपने अंतर्मन में ज्ञान एवं प्रेम के दीप जलाएं , जिससे मन का अंधेरा दूर होगा और जीवन में सद्गुणों का विकास होगा, जिससे जीवन सुख शांति पूर्ण होगा।
दीपावली का दीपक हमें यह प्रेरणा देता है कि एक दूसरे का सहयोग करते हुए हम आत्म ज्ञान के दीपक से समाज के बुराइयां रूपी अंधेरे को दूर भगाकर, समाज में पुन: सुख शांति स्थापित कर, सुखमय समाज बनाने की सेवा में अपना सहयोग दें, तब ही हम श्रेष्ठ नागरिक कहला पाएंगे। उक्त अवसर पर सरपंच हेमलाल नेताम ने सांसद चुन्नीलाल साहू जी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप अपने कार्यक्षेत्र पर बहुत व्यस्त होने के बाद भी हमारे ग्राम के ब्रह्मा कुमारीज सेवाकेंद्र में पधारने पर खुशी व्यक्त किया। कार्यक्रम में छुरा मंडल के भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री पीलू राम यादव, पांडुका मंडल के अध्यक्ष संदीप पांडे, जनपद पंचायत छुरा के अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी मरकाम, जनपद सदस्य श्रीमती रेखा यदु , सामाजिक कार्यकर्ता मोहनलाल ठाकुर, पूर्व जनपद सदस्य प्रह्लाद यदु, ऋतुराज शाह छुरा, चंद्रहास सोनी छुरा, नंदलाल सायरानी नवापारा राजिम, अजय शुक्ला रानीपरतेवा। सेवाकेंद्र संचालिका ब्रम्हाकुमारी सुमन बहन तथा ब्रम्हाकुमारी प्रभा ने सभी अतिथियों को तिलक लगाकर पुष्पगुच्छ देकर स्वागत करने के पश्चात शाल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट किए।
उक्त कार्यक्रम में रायपुर, बिलासपुर, भाटापारा, नवापारा, राजिम, मैनपुर, कोपरा, अतरमरा के अलावा करचाली, द्वारतरा, मुड़ागांव करकरा अकलवारा से गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। कार्यक्रम में आमानारा, उड़ीसा के बाल कलाकारों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में सरपंच हेमलाल नेताम, ग्राम पटेल साधु राम निषाद, ग्राम सुरक्षा समिति के अध्यक्ष भागवत राम निषाद। सोमन यदु , गणेशु राम साहू , खेलन सिंह ध्रुव, छोटेलाल सिन्हा, रुकमणी निषाद , रहिमत निषाद, रेखा साहू, मानबाई निषाद, ओम शंकर साहू ने सहयोग दिया।