गरियाबंद जिला के ग्राम पंचायतों की गलियों में ग्रामीणों को चलना मुश्किल
1 min read- उमेश उर्फ गोलू वर्मा, गरियाबंद पिपरछेड़ी कला
गरियाबंद। जी हां आपको बता दें कि ऐसे ही ग्राम पंचायत गरियाबंद जिला से महज 25 किलोमीटर दूरी में ग्राम पीपरछेड़ी कला । गौरतलब है कि पिपरछेड़ी की गलियों की हालत है बहुत गंभीर जहां नल की पाइप फट जाने से गली में बह रही है ।
पानी और पानी के बहने से कीचड़ 3 वर्षों से लगातार यह गली खराब हो चुकी है जिससे ग्राम पंचायत है बेवफा बेखबर और लोगों को हो रही है चलने में परेशानी । जी हां आपको बता दें कि ग्राम पिपरछेड़ी कला की कूड़ा दान जिसको बनाई गई है ग्राम पंचायत द्वारा उसमें कूड़े का ढेर भी भी लग गई है और अभी तक ग्राम पंचायत द्वारा साफ सफाई नहीं की जा रही है ।
जी हां कूड़े का कचरा गलियों पर बीच रही है और जगह-जगह नल जल योजना की पाइप फट गई है जिसको ना ही मरम्मत की जा रही है और ना ही देखरेख जिससे आवागमन मैं ग्राम वासियों को बहुत ही परेशानियों की सामना पड़ रही है ।
ग्राम पंचायत में शिकायत करने से भी ग्राम पंचायत रहता है बेखबर और ग्रामीणों को कूड़े कचरे पर पैदल चलकर गुजारा करना पड़ रहा है । जी हां आपको बता दें कि नाली खनन में मिट्टी निकली उस मिट्टी को भी ग्राम पंचायत सीसी रोड के ऊपर रखवा दिया जिससे सीसी रोड के ऊपर मिट्टी का ढेर 3 वर्षों से लगी हुई है ना ही शासन को खबर है ना ही पंचायत को खबर है।