Recent Posts

January 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खिलाड़ियों में खेल के साथ भाईचारा और अनुशासन होना जरूरी है – लोकेन्द्र कोमर्रा

  • कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुरस्कार वितरण करने गोड़वाना गोड़ महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र कोमर्रा पहुंचे
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। कबड्डी के खेल खेलने से भाईचारा की भावना पैदा होता है। शायद इसलिए इस खेल को प्राचीनकाल से खेला जाता रहा है। कबड्डी खेलने के लिए शरीर में स्फूर्ति के साथ साथ अनुशासन का होना बहुत जरूरी है, यह खेल शंतरज की तरह पुरे दिमाग से खेले जाने वाला खेल है और हमारे शरीर को स्वस्थ्य रखने के लिए खेल बहुत जरूरी है।

उक्त बातें मैनपुर के ग्राम अचानपुर मे दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में पहुचे गोडवाना गोड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोेकेन्द्र कोमर्रा ने संबोधित करते हुए कही इस दौरान खेल प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण का विधिवत पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत गरियाबंद के सभापति श्रीमती लोेकेश्वरी नेताम, सुरज राव, आदिवासी नेत्री एंव पंच गीता ठाकुर, चेतन नागेश, शेख शरीफ रजा, पवन ठाकुर, हेमंत ठाकुर, दयाराम यादव, विजय नागेश,चंदन पाडें एंव स्थानीय वरिष्ठजन उपस्थित थे इस प्रतियोगिता में 15 टीम ने भाग लिया और विजेता टीम को पुरस्कार वितरण किया गया, जिसमें प्रथम पुरस्कार 5000 हजार एंव कप, द्वितीय पुरस्कार 3000 एंव कप एंव अन्य पुरस्कार दिये गये ।

इस दौरान जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम ने कहा कि खेलकूद जीवन के महत्वपूर्ण अंग है। इससे शारीरिक और मानसिक विकास होता है। साथ ही इस तरह के कार्यक्रम गांव में आयोजित करने से गांव में भाईचारा एकता के साथ सदभावना बनी रहती है।