मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा को फलीभूत करना हम सबकी जिम्मेदारी : संजय नेताम
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
- मुख्यमंत्री भूपेश के जन्मदिन पर कांग्रेसियों ने गौठान में किया श्रमदान, महिला व बुजुर्गों का किया सम्मान
*मैनपुर :-* छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी के जन्मदिन पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम के नेतृत्व में बेहराडीह स्थित आदर्श गौठान में श्रमदान एवं वृक्षारोपण किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन समारोह पर श्रमदान व नारी सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेसियों द्वारा किया गया था। सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुबह सात बजे से गौठान में श्रमदान कार्य प्रारंभ कर दिया था, और सभी कांग्रेसियों ने हाथों में फावड़ा व धमेला लेकर गौठान में श्रमदान कर अनावश्यक झाड़ियों की सफाई की।
इसके बाद मुख्यमंत्री के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए गौठान में वृक्षारोपण कार्यक्रम भी चला और वहाँ उपस्थित गांव की महिलाओं को साड़ी तथा बुजुर्गों को शॉल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बेहराडीह स्थित आदिवासी कमार जनजाति बालक आश्रम के बच्चों को खेल सामग्री का वितरण भी किया गया।
इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से सबके साथ न्याय करने का कार्य भूपेश बघेल जी द्वारा किया जा रहा है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के माध्यम से 2500 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी करने वाला छत्तीसगढ़ देश का पहला राज्य है जिससे इस कृषि प्रधान छत्तीसगढ़ में अन्य राज्यों की तुलना में किसानों की स्थिति में व्यापक सुधार हुआ है।
सरकार बनते ही अगले घण्टे किसानों का कर्जमाफी कर एक के बाद एक ऐतिहासिक फैसले छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने यहां के लोगों के हित में लिए हैं। चिटफंड कंपनियों में छत्तीसगढ़ की भोली भाली जनता की डूबी हुई रकम को वापस दिलाने का काम भी भूपेश बघेल जी कर रहे हैं आज उनके इस जन्मदिन समारोह को व्यापक और ऐतिहासिक बनाने में आप सबकी उपस्थिति को प्रणाम करता हूँ। छत्तीसगढ़ सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा को फलीभूत करना हम सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।
सरपँच संघ के अध्यक्ष बलदेवराज ठाकुर ने कहा कि भूपेश बघेल जैसा किसानपुत्र जनहितैषी मुख्यमंत्री मिलना हम सभी के लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है। छत्तीसगढ़ की मान सम्मान औऱ खोई हुई प्रतिष्ठा को वापस दिलाकर हम सबको छत्तीसगढ़िया होने का गौरव दिलाने वाले भूपेश बघेल जी ही हैं। विलुप्त होती संस्कृति और पुरातन परंपरा को पुनर्जीवित कर छत्तीसगढ़ की मूल संस्कृति को आगे बढाने में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का प्रयास सराहनीय है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि आदिवासी हितों की रक्षा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल सदैव संकल्पवान रहे हैं, सरकार बनने के बाद बस्तर में हजारों एकड़ आदिवासी किसानों की जमीन को उद्योगपतियों के चंगुल से छुड़ाकर आदिवासी किसानों को वापस दिलाने का काम भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में सफल हो सका है। आज प्रदेश में चहुंओर तरक्की का वातावरण बना है और गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को सार्थक करने का प्रयास मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा किया जा रहा है।
एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष प्रवीण बाम्बोड़े में भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नौनिहाल बच्चे, छात्र ,युवा वर्ग,महिला बुजुर्ग, किसानों सहित सर्वहारा वर्ग की हितचिंता प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी कर रहे हैं। अब भूमिहीन कृषि मजदूरों के साथ भी सरकार न्याय करने जा रही है और उन भूमिहीन कृषि मजदूरों को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के तहत साल में 6000 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी जिससे मजदूर वर्ग भी खुशहाल होंगे। अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं से भूपेश बघेल जी ने सभी वर्ग के लिए तरक्की के नए रास्ते खोले हैं। सही अर्थों में कहें तो हम सबके लिए अब नवा छत्तीसगढ़ की नींव को मजबूत करने का समय है। इस अवसर पर सरपंच सहदेव सांडे,जनपद सदस्य देवीसिंह कमलेश,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नजीब बेग,जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री डाकेश्वर नेगी,युवा कांग्रेस अध्यक्ष शाहिद मेमन,गूँजेश कपिल,अजय दीवान,राहुल निर्मलकर,गज्जू नेगी,वीरेंद्र ठाकुर,तनवीर ठाकुर, पिला बाई नेताम,बीरो बाई नेताम,पनकीन बाई,लक्ष्मी बाई,झुलमत बाई,सुकनतीन बाई,धनमोती बाई,सोनई बाई,सुखबाई, भागवती बाई,मानकी बाई,चमरीन बाई,भुनेश्वर मरकाम,माही वासनिक,चेतन सोनवानी,चेतन नेताम, केशव लाल,गजेंद्र नेताम,रामेश्वर आदि सहित महिला,बुजुर्ग, बच्चे व ग्रामवासी मौजूद रहे।