Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जगत जननी माँ भवानी को भक्तों ने नम आंखों से विदाई देकर मंगल कामना का आशीर्वाद लिया

डोंगरीडीह। 29सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक क्वांर नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा पक्ष का माहौल क्षेत्र में उत्साह पूर्वक रहा।भक्तों ने जगत जननी माँ भवानी को विधिवत अपने अपने गॉवों के दुर्गा पंडालो में आपसी सहमति एवं भाईचारे से स्थापना किये थे एवं नियमित पूरे 9 दिनों तक भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना किये।

IMG-20191011-WA0010

क्षेत्र में नवरात्रि एवं दुर्गा पर्व का जबरदस्त उत्साह एवं हर्षोल्लास का माहौल निर्मित रहा।दुर्गा पंडालो में माता रानी के दर्शन के लिए भक्तों की अपार भीड़ रोजाना सुबह शाम उमड़ी रही।पूरे9दिनों के पूजा अर्चना पश्चात आज 8 अक्टूबर विजय दशमी तिथि के दिन देर दोपहर तक माँ शेरावाली को बाजे गाजे के साथ नाचते गाते हुए भक्तों के द्वारा अंतिम विदाई देकर गांव स्थित नदी एवं तालाबों में विसर्जन कर मंगल कामना का आशीर्वाद प्राप्त किये।क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगरा, डोंगरीडीह ,लाटा, सिरियाडीह,सुनसुनिया, चंगोरी, पैसर, परसापली, सिंघारी, सहित तमाम गॉवों में आदिशक्ति माँ दुर्गा की 9दिनों की विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात नम आंखों के साथ हर्षोल्लास पूर्वक अंतिम विदाई देकर विसर्जन कर सुख समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त किए।डोंगरा के मोतिम बन तालाब किनारे विराजित माँ दुर्गा को 8 अक्टूबर को भक्ति भाव हर्षोल्लास के साथ अंतिम विदाई देकर गांव स्थित तालाब में विसर्जन किए।विसर्जन के दौरान युवा समाजसेवी देवेंद्र वर्मा भक्तों को प्रसाद वितरण कर माता रानी का जयकारा लगाते रहे।इसी प्रकार समीपस्थ ग्राम तिल्दा के महामाया चौक में आदर्श दुर्गा समिति द्वारा स्थापित माता दुर्गा को समिति के सदस्यों ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वके अंतिम विदाई देकर विधिवत पूजा अर्चना कर विसर्जन किये।समिति के कोषाध्यक्ष आजुराम कैवर्त ने बताया कि आदिशक्ति माँ दुर्गा को विसर्जन के लिए ट्रैक्टर में बिठाकर विधिवत पूजा अर्चना पश्चात विसर्जन करने की बात बताया।आदिशक्ति माँ दुर्गा के अंतिम विदाई एवं विसर्जन में समिति के सभी सदस्यों के अलावा मोहल्लेवासी सम्मिलित हुए एवं विसर्जन के दौरान उपस्थित सभी लोगों का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।आगे बताया माता रानी की कृपया एवं आशीर्वाद से 9दिनों तक पूजा अर्चना निर्विघ्न तरीके से संपन्न हुआ एवं विसर्जन का कार्यक्रम भी निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न होने की बात कहा यह भी बताया कि आदिशक्ति माँ दुर्गा का समिति के सभी सदस्य विधिवत पूजा अर्चना किये और विसर्जन के समय सभी लोगों ने सहयोग प्रदान किये।आजुराम कैवर्त्य ने आगे बताया कि हमारे आदर्श नव युवक दुर्गा समिति के सदस्यों को महामाया चौक के मोहल्ले वासियों सहित अन्य लोगों का पूरे 9 दिनों तक विशेष सहयोग मिला।आदिशक्ति माँ दुर्गा की 9 दिनों की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात समिति के सभी सदस्यों के आपसी सहमति एवं सहयोग से आज जगत जननी आदिशक्ति माँ दुर्गा को अंतिम विदाई देकर विसर्जन करने की बात को बताया।इस वर्ष समिति मे व्यवस्थापक अलगू राम कैवर्त्य, सरंक्षक संतोष कैवर्त्य एवं सदस्यों में श्याम सुंदर कैवर्त्य,रतिराम कैवर्त्य, रायसिंग कैवर्त्य, राजकुमार कैवर्त्य,कुम्भकरण कैवर्त्य,ध्रुव कैवर्त्य, त्रेयश कैवर्त्य, मनीष कैवर्त्य, विषनाथ कैवर्त्य, सहित अन्य प्रमुख लोगों का विशेष सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *