राजापड़ाव – गौरगांव क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए जय अम्बेडकरवादी युवा संगठन का किया गया गठन
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- नवनियुक्ति अध्यक्ष पतंग मरकाम ने कहा क्षेत्र के युवाओं को संगठित करना अपनी संस्कृति को सहेजना तथा क्षेत्र के समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया जायेगा
गरियाबंद। गरियाबंद जिले मैनपुर विकासखंड के राजापड़ाव गौरगांव क्षेत्र के ग्राम कोकड़ी मे आज शुक्रवार को विशाल बैठक आयोजित कर जय अम्बेडकरवादी युवा संगठन का गठन किया गया है। पिछले माह में ये चर्चा हुआ था की पहले ग्राम युवा संगठन का गठन फिर पंचायत स्तरीय उसके बाद राजापड़ाव क्षेत्र का गठन होगा, तो आज सर्वसम्मति से जय अंबेडकरवादीयुवा संगठन का गठन किया गया है। इस दौरान सर्वसम्मति से संगठन के संरक्षक संजय नेताम, दीनाचन्द मरकाम, गोकुल नेताम, कुमारी मरकाम, घनश्याम मरकाम, फूलचंद मरकाम, एवं जय अम्बेडकर युवा संगठन अध्यक्ष पतंग मरकाम, उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम परदे, संजय देववंशी (पुरुष वर्ग), कु. प्रतिमा नेताम, रेखा नेताम (महिला वर्ग से), सचिव नकुल नागेश, सहसचिव कु.लिलेश्वरी मरकाम, कोषाध्यक्ष रमेश मरकाम, संचालक एवं मीडिया प्रभारी पूरन मेश्राम, साथ ही क्षेत्रीय संगठन में हर ग्राम युवा संगठन से दो दो सदस्य रहेंगे।
उसके बाद ये तय हुआ कि क्षेत्रीय मांगो व समस्यायों को लेकर हजारों की संख्या में सोमवार को मैनपुर एसडीएम कार्यालय ज्ञापन देने जायेंगे जैसे शिक्षा, स्वास्थय, बिजली, सड़क, पूल पुलिया, शिक्षको की समस्या, स्कूल भवन जर्जर, गरहाडीह में नवीन धान खरीदी केंद्र, पात्र हितग्राहियों को वनाधिकार पट्टा प्रदाय सहित अन्य मांगे उसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं होगा तो एक सप्ताह के अंदर राजापड़ाव में चक्काजाम किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही शासन प्रशासन की रहेगी। इस बैठक में प्रमुख रूप से जिला पंचायत के उपाध्यक्ष संजय नेताम, कोकड़ी सरपंच सखाराम मरकाम, भुतबेड़ा सरपंच अजय नेताम,कूचेंगा सरपंच दीनाचंद मरकाम,सतनामी मरकाम, फूलचंद मरकाम, रविंद्र मरकाम, छीनू राम नेताम, रोहन नेताम, महेश नेताम, किरण ध्रुव, फलैश मरकाम, तिलक राम, करीना नेताम,ज्योति मंडावी,पंचमती मरकाम, पूर्णिमा मरकाम,बमलेश्वरी मरकाम,कुमारी मरकाम, फगनी, पिंकी, ज्योति, पीलाबाई, शैलेंद्री,उषा, पूजा,हेमनाथ मरकाम, कार्तिक नेताम,टीकम मरकाम, विश्राम मरकाम, सुधेश्वर मरकाम, सुभाष नेताम, हेमलाल सलाम, भोजलाल ध्रुव, उत्तम कुमार मरकाम, मनमोहन मरकाम,पुरुषोत्तम,सहदेव मरकाम,सोनसाय मरकाम, पुरुषोत्तम नेताम, तिजुराम मरकाम,अमित कुमार,रोहित कुमार, आंसुलाल मरकाम,दुलार मरकाम, आशीष कुमार सहित हजारों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।