जनजागृति युवामंच नें किया शिक्षकों का सम्मान
1 min read- देश के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका
- मैनपुर
गत दिनों सर्वपल्ली डॉ. राधाकृष्णन् जी के जन्मोत्सव शिक्षक दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत झरगांव के जनजागृति युवामंच के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करनें वाले शिक्षकों को साल श्रीफल एवं प्रशस्ति-पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से शासकीय प्राथमिक शाला झरगांव के शिक्षक रासबिहारी नागेश, अशोक कुमार मांझी एवं पूर्व माध्यमिक शाला झरगांव के शिक्षक टेकराम साहू सम्मानित हुए।
- ज्ञात हो कि उक्त तीनों शिक्षको द्वारा विगत कई वर्षों से नवाचारी शिक्षा के प्रयोग से बच्चों को बालकेंद्रित शिक्षण दिया जा रहा है। इतना ही नही बल्कि विद्यालय के समस्त गतिविधियों में इनका हमेशा सराहनीय योगदान रहता है।जिसके लिए ग्राम पंचायत के समस्त जनप्रतिनिधियों ने उनकी प्रशंसा करते हुए कहा है देश के निर्माण में शिक्षकों की अहम भूमिका होती है।आशा करते हैं कि हमारे गाँव में पदस्थ शिक्षक आगामी शिक्षासत्र में भी अपनी बहुमूल्य भूमिका निभातेे रहेंगें।
इस कार्यक्रम में मुख्यरूप से सरपंच श्री तुकाराम पाथर,सचिव श्री रूपेंद्र यादव,तथा जनजागृति युवा मंच के अध्यक्ष् श्री रामानुज नेताम,खेलन नायक,हेमचन्द्र चक्रधारी,बैकुंठ यादव,तपेश्वर नेताम,पुस्तम बघेल,विशाल नेताम,पोड़ाराम नेताम सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।