Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

श्रीराम युवा संगठन द्वारा ग्राम हरदीभाठा में कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ में पहुंचे जनक ध्रुव

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

मैनपुर। ग्राम पंचायत हरदीभाठा में श्रीराम युवा संगठन द्वारा ब्लाॅक स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आज बुधवार शाम चार बजे आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव के मुख्यआतिथ्य में पुजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया। इस प्रतियोगिता में 24 टीमो ने भाग लिया है देर रात तक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, कांग्रेस नेता रामसिंह नागेश, पूर्व सरपंच गयचन्द्र कोमर्रा, डोमार साहू, अध्यक्ष रूपेश साहू, रफीक भाई, गोवर्धन साहू, सुन्दर निर्मलकर, शालिकराम पटेल सहित वरिष्ठ नागरिक उपस्थित थे इस दौरान मुख्य अतिथि जनक ध्रुव ने कहा कि कबड्डी हमारे प्राचीन खेल है और इसमें फुर्ती की जरूरत होती है, छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार प्राचीन खेलो को बढावा देने के लिए छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर रही है जो अपने आप में एक मिशाल है श्री ध्रुव ने कहा कि ग्राम हरदीभाठा के युवाओं और ग्रामीणों द्वारा आज जो खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है निश्चित रूप से इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र के प्रतिभागियों को सामने आने का अवसर मिलेगा। प्रथम पुरस्कार 7001 एंव कप, द्वितीय पुरस्कार 3001 रूपये समिति द्वारा रखा गया है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से संरक्षक नरेन्द्र साहू, गोपी निमर्लकर, ओशीष साहू, संगठन मंत्री डोमार पटेल, अध्यक्ष रूपेश साहू, प्रतियोगिता अध्यक्ष कौशिक पटेल, सचिव मुकुंद निमर्लकर, उपाध्यक्ष हेमंत पटेल, तिलेश निमर्लकर, पिताम्बर, नंदकिशोर पटेल, दादु निषाद, देवेन्द्र साहू, कीर्ति पटेल , केशव, वरूण पटेल, दीपक कुमार, चन्द्रशेखर, कोंविद पटेल, गेंदलाल, आदिल, टीकेश्वर, संदीप, थनेश,भुपति, राजेन्द्र, हुमेन्द्र, धिरेन्द्र, अंकित, तोषण,तिजेश्वर सोनवानी,दिनेश जगत, दुष्यंत पटेल, देवेन्द्र साहू, अखिलेश पटेल, पुष्पेन्द्र, चन्द्रशेखर, मनोज निमर्लकर,सन्यासी पटेल, रोहित साहू, आदेश पटेल,कोमल पटेल, चांनद पटेल, प्रकाश पटेल,तीजु निर्मलकर, लिबास पटेल एंव समस्त हरदीभाठा व आसपास ग्रामो के ग्रामीण उपस्थित थे।