Recent Posts

March 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक चुनकर पहुंचे जनक ध्रुव लोकतंत्र के मंदिर में दंडवत प्रणाम किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर उम्मीद पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा

गरियाबंद। बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक का चुनाव जीत कर जनक ध्रुव गुरुवार को जैसे ही लोकतंत्र के मंदिर विधानसभा पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव विधानसभा के मुख्य द्वार में दंडवत प्रणाम किया इसके बाद ही सदन के भीतर प्रवेश किया।

बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक जनक ध्रुव ने कहा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता के हर उम्मीद पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा। हमेशा क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करूंगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से गरियाबंद जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर, महामंत्री निहाल नेताम भी मौजूद थे।