Recent Posts

January 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जनपद पंचायत मैनपुर के सीईओ स्वेता वर्मा ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत दो लाख रूपये वितरण किया

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • पत्नी की मौत पर पति को ग्रामीण बैंक से मिला योजना का लाभ

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक में आज गुरूवार को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्वेता वर्मा एवं बैंक मैनेजर गीतेश कुमार विद्यानंद द्वारा दो लाख रूपये वितरण किया गया। मिली जानकारी के अनुसार बिहान महिला समुह जय मां पैरी भटगांव भाठीगढ़ से जुड़ी महिला सोहद्रा पाड़े का 26 मार्च 2024 को मृत्यु हो गया था ज्ञात हो कि सोहद्रा पाड़े द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत बीमा करवाया गया था।

उनके निधन के पश्चात आज उनके पति संतोष पाड़े व उनके पुत्र दशरथ एवं पुत्री वंदना को 2 लाख रूपये बीमा राशि वितरण किया गया। इस मौके पर जनपद पंचायत मैनपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्वेता वर्मा छत्तीसगढ़ के ग्रामीण बैंक के बैंक मैनेजर गीतेश कुमार विद्यानंद, एडीशनल सीईओ डी एस नागवंशी, बिहान कार्यक्रम के प्रबंधक हेमंत तिरकी, विजय रात्रे,रेवती मनहरे, बिन्देश्वरी यादव,चैती आदि उपस्थित थे।