बेला मोहन गांव में मनी वीरांगना फूलन की जयंती, जयंतियां समाज को जोड़ने का सशक्त माध्यम : श्यामलाल
1 min readसुलतानपुर
आज दिनाँक 31-08-2020 को विकास खण्ड भदैयाँ के बेला मोहन (अभियाकलां) गांव में मोस्ट कल्याण संस्थान के तत्वाधान में दिनेश कुमार एवं सुखदेव निषाद के नेतृत्व में “सामाजिक न्याय की प्रतीक” वीरांगना फूलन देवी की जयंती के साथ-साथ मोस्ट बहुजन जोड़ो कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद "गुरुजी" ने कहा कि समाज की महान विभूतियां किसी व्यक्ति विशेष या संगठन विशेष के बजाय सम्पूर्ण समाज के होते हैं इसलिए जयंती के माध्यम से समाज को जागरूक और संगठित करने के लिए किए जा रहे सामाजिक कार्यक्रम आपसी मतभेद मिटाने और संगठित करने का सशक्त माध्यम है।
मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, जिला सेक्रेटरी राम उजागिर यादव (से.नि. नेवी ऑफिसर), सुरेश कुमार, राम बहादुर निषाद, बुद्धिराम, त्रिवेणी प्रसाद भीम, इन्द्रजीत, सुखराम निषाद, रामजीत, राम नरेश, राम आसरे, बुद्धसेन बौद्ध, राकेश निषाद, राम सुंदर बौद्ध, राहुल कुमार, नरेंद्र कुमार, सुखदेव, रामजीत, अमरजीत, सुरेश, रामतीरथ, राकेश, राजेश, दिनेश निषाद, अजय निषाद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।