Recent Posts

December 26, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

उदंती अभ्यारण्य में अवैध अतिक्रमण कर बसाये गये गांव सोरनामाल के 69 मकानों पर चला जेसीबी

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • वन विभाग की बड़ी कार्यवाही टाइगर रिजर्व के जंगल से हटाया गया अवैध कब्जा

गरियाबंद । उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र इंदगांव के कक्ष क्रमांक 1216,1218, व 1222 में 2008 से हजारो हरे भरे पेड़ो को काट कर कोयबा के अलावा ओड़िशा एवं बाहर से आए ग्रामीणों ने सोरनामाल नाम की गांव बसा लिया था यहां 69 परिवार के लगभग 180 लोग मकान बनाकर निवास कर रहे थे ,आज गुरूवार को वन विभाग द्वारा एक बड़ी कार्यवाही करते हुए जंगल में अवैध कब्जा कर लगभग 450 से 500 एकड़ में बसाये गये गांव सोरनामाल के सभी 69 घरो में जेसीबी चलाई गई और मकानो को तोड़ा गया अब तक के टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने के मामले में यह सबसे बड़ी कार्यवाही है ,इस दौरान उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन के साथ वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं वन अमला सैकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

  • देवगुड़ी, बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति एवं नलजल टंकी सुरक्षित

वन विभाग द्वारा आज टाइगर रिजर्व क्षेत्र के जंगल से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्यवाही करते हुए जहां 69 मकानो झोपड़ियो को तोड़ा गया वही दूसरी ओर इस अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को शुरू करने से पहले बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की छायाचित्र लगाकर एक संदेश भी दिया गया कि संविधान का अनुच्छेद 48 ए निर्दिष्ट करता है कि राज्य पर्यावरण की रक्षा और सुधार करने तथा देश के वनो और वन्यजीवों की रक्षा करने का प्रयास करेंगा और बकायदा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की पोस्टर लगाई गई वही देवगुड़ी एवं बाबा भीमराव अंबेडकर की जो प्रतिमा यहां स्थापित है उसे सुरक्षित रखा गया साथ ही नलजल पानी टंकी को भी सुरक्षित रखा गया है।

  • क्या कहते है उंदती सीतानदी टाइगर के उपनिदेशक 

उदंती सीतानदी टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक वरूण जैन ने बताया आज गुरूवार को वन विभाग द्वारा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माण किये गये सोरनामाल में 69 झोपड़ियो पर कार्यवाही कर अवैध अतिक्रमण हटाया गया है। श्री जैन ने बताया आगे भी अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही किया जायेगा।