झारसुगुड़ा निर्वाचन मंडली को किया जाएगा सेनिटाइज : दीपाली
लॉकडाउन के बाद अपने घर लौटने के लिए पंचायत एवं नगरपालिका में रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पहले 14 दिन के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा.
झारसुगुड़ा. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाया जा रहा है. कोरोना के प्रति लोगों को सचेतन किया जा रहा है. साथ ही अन्य राज्यों में फंसे श्रमिकों के घर वापसी के बाद उन्हें क्वारंटाइन में रखने की व्यवस्था की गई है. काली मंदिर अंचल स्थित बीजू जनता दल कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेन्स में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नबकिशोर दास की प्रतिनिधि दीपाली दास ने यह बात कही. दीपाली दास ने बताया कि आगामी सोमवार से प्रथम चरण में लइकेरा ब्लॉक एवं किर्मिरा ब्लॉक, द्वितीय चरण में कोलाबिरा ब्लॉक, झारसुगुड़ा ब्लॉक एवं झारसुगुड़ा नगरपालिका में नरसिंह विष्णुप्रिया सेवा ट्रस्ट की ओर से सेनिटाइज प्रोग्राम आरंभ किया जाएगा. इसके अलावा झारसुगुड़ा निर्वाचन मंडली के लोग जो कि अन्य प्रदेश में फंसे हैं तथा लॉकडाउन के बाद अपने घर लौटने के लिए पंचायत एवं नगरपालिका में रजिस्ट्रेशन किया है उन्हें मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पहले 14 दिन के क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा. उन्हें ट्रस्ट की ओर से मास्क प्रदान किया जाएगा. इस मौके पर दीपाली दास ने लोगों को घर में रहने एवं सुरक्षित रहने का अनुरोध किया.