Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

झारसुगुड़ा के प्रतिष्टित शिल्पपति रघुबीर प्रसाद लाठ की धर्मपत्नी शकुंतला देवी लाठ पंचतत्व में विलीन

झारसुगुड़ा । शहर के प्रतिष्ठित शिल्पपति तथा होटल मेघदूत के संचालक रघुवीर प्रसाद लाठ की धर्मपत्नी शकुंतला देवी लाठ का बुधवार अपराह्न में निधन हो गया है।
स्वर्गीया श्रीमती लाठ  एक सरल, सहज व समाज में योगदान देने वाली धर्मपारायण महिला थी। उनके द्वारा बामड़ा अंचल स्थित शिशु विद्या मंदिर के लिए भूमिदान करने एवं भवन निर्माण का सामाजिक कार्य किया गया था। उनके निधन से परिवार वर्ग सहित अंचल में शोक व्याप्त किया. अपने पीछे वह अपने दो बेटे प्रद्युम्न एवं अभिषेक तथा चार बेटियां कुमुद, विदुषी, स्मिता एवं अर्चना का भरापूरा परिवार छोड़ गई हैं ।

Shakuntala Devi Lath

आज शुक्रवार अपराह्न उनके निवास स्थान होटल मेघदूत से उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई तथा स्थानीय दलकी स्थित उनके अपने लाठ बगीचा में उनका अंतिम संस्कार किया गया । इस अवसर पर विभिन्न समाज के वरिष्ठ जनों एवं सामाजिक संगठनों ने अपनी ओर से श्रद्धांजलि देते हुए शोक व्यक्त किया । स्वर्गीया श्रीमती लाठ के निधन पर उत्कल प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, श्री राणी सती चेरिटेबल ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, जागृति शाखा, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, चेंबर आॅफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के द्वारा भी शोक व्यक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *