जितेंद्र बने लम्भुआ के मोस्ट ब्लाक प्रमुख व नवीन बने संयोजक
1 min readसुलतानपुर। आज दिनाँक 01-11-2020 को ब्लाक लम्भुआ में मोस्ट समाज के सक्रिय लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जितेंद्र कुमार निषाद को ब्लाक लंभुआ का मोस्ट प्रमुख व नवीन कुमार को ब्लाक संयोजक एवं शेर बहादुर यादव को सह संयोजक चयनित किया गया।
मोस्ट कल्याण संस्थान के निदेशक शिक्षक श्यामलाल निषाद “गुरुजी” ने कहा कि मोस्ट पिछड़ों का अपने हक-अधिकार के प्रति निष्क्रिय होना अत्यंत गम्भीर समस्या है। मोस्ट समाज भाग्य को कोसने के बजाय अपने वोट की ताकत को पहचानें और अपने में से ही नेतृत्व तैयार करें, क्योंकि आप लोगों की जो समस्याएं हैं उसका समाधान कोई और नहीं बल्कि आप लोगों को ही करना होगा।
मोस्ट सचिव रविकांत निषाद ने कहा कि मोस्ट समाज द्वारा संगठित होकर अपना जनप्रतिनिधि बनाये बिना नाली, नाबदान, खड़ंजा जैसी स्थानीय समस्याओं में उलझकर अपना धन और समय बर्बाद करते रहेंगे। नवनियुक्त मोस्ट प्रमुख जितेंद्र कुमार निषाद ने कहा कि ब्लाक के सभी ग्राम सभाओं के मोस्ट के सक्रिय साथियों से सम्पर्क कर एक सप्ताह के अंदर ब्लाक कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा।
नवनियुक्त ब्लाक संयोजक नवीन कुमार ने कहा कि ब्लाक कार्यकारिणी में मोस्ट समाज के प्रत्येक वर्ग के सक्रिय लोगों को शामिल किया जाएगा। उक्त अवसर पर मोस्ट जिला संयोजक ज़ीशान अहमद, डॉ. अशोक वर्मा, नागवंशी सोनू निषाद, अमर नाथ निषाद, अजय कुमार निषाद, सुरेंद्र निषाद, मुकेश निषाद, सुनील निषाद, बौद्धाचार्य विजयबहादुर, फूलचन्द्र गौतम, मुकेश कुमार गौतम, दुर्गेश जाटूपुर, सोनू कुमार, पारश नाथ निषाद, महेंद्र निषाद, बीडीसी दिलीप निषाद, सोनू निषाद सहित दर्जनों सक्रिय लोग उपस्थित रहे।