Recent Posts

January 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ – द्वितीय प्रदेश स्तरीय वार्षिक सम्मान समारोह संपन्न

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़” का द्वितीय प्रदेश स्तरीय वार्षिक सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 24 नवंबर को इंडोर स्टेडियम, गरियाबंद में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कुमार ओंकार शाह, श्रीमती लोकेश्वरी नेताम, संजय नेताम , लोकेंद्र कोमर्रा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद थे।

इस आयोजन में छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से सैकड़ों आदिवासी कलाकार, कवि, लेखक, साहित्यकार, खिलाड़ी, चित्रकार, मूर्तिकार, और कला प्रेमी अपनी पारंपरिक आदिवासी वेशभूषा में शामिल हुए।

कार्यक्रम में मैनपुर अंचल, जिला गरियाबंद के श्रीमती मति लोकेश्वरी नेताम ग्राम – चलकीपारा को विशेष सम्मान रायतार जंगोदाई सम्मान ,गणेश राम साण्डे ग्राम – देहरगुड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना में किए गए उत्कृष्ट कार्य के लिए, जोहर आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ ‌जिला गरियाबंद सचिव कवि चिमंन मरकाम ग्राम- चिहरापारा स्वलिखित गीत के लिए, दुर्गेश नेताम ग्राम – कामेपुर स्वलिखित गीत के लिए, कवि दीप्ति नागेश ग्राम – जिड़ार को स्वालेखित काव्य पाठ के लिए , कमलेश मांझी ग्राम – डेंन्डुपदर को जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ के मंच संचालन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

गणेश राम साण्डे को उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वे नवीन शासकीय महाविद्यालय मैनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी सनबरशन साहु के प्रयास से राष्ट्रीय एकता शिविर (पश्चिम बंगाल) में शामिल हुए थे, जहां उन्होंने अपनी आदिवासी संस्कृति को प्रस्तुत किया।

कवि चिंमन मरकाम, दुर्गेश नेताम और दीप्ति नागेश ने अपनी स्वरचित कविताओं का पाठ कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने अपने संबोधन में आदिवासी समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और उनकी उन्नति में योगदान के लिए जोहार आदिवासी कला मंच छत्तीसगढ़ की पहल की सराहना की।

साथ ही, इस अवसर पर कला, शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आदिवासी समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभाशाली व्यक्तियों को आदिवासी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम आदिवासी संस्कृति और समाज के गौरव को सहेजने और नई पीढ़ी तक पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

एक नज़र इधर भी देखे...