Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अष्ट प्रहरी यज्ञ में शामिल होकर आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि के लिए मांगा आशीर्वाद

  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । श्री राधा कृष्ण नाम यज्ञ सौलहप्रहरि फरसरा में मुख्य अतिथि आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने प्रथम दिवस जल कलश शोभायात्रा में शामिल होकर पूजा अर्चना किये और क्षेत्र में सुख शांति समृद्धि खुशहाली के लिए प्रार्थना किये।

इस दौरान श्रद्धालुओं को अपने हाथों से भंडार में प्रसाद वितरण किया। इस मौके पर राजेन्द्र मरकाम, तुलाराम मरकाम, तुलसी राम सोम राजेन्द्र सोरी, श्यामजगत, हीनो राम, उमा शंकर मरकाम, जलधर, अमर सिंह, रूसु राम, तुलसी राम , राजकुमार, चतर सिंह, चेतन सोरी, प्रहलाद और क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे वही दूसरी ओर जनक ध्रुव ग्राम देवभोग, डुमरबहाल में भी अष्ट प्रहरी यज्ञ में शामिल होकर पूजा अर्चना किये इस दौरान प्रमुख रूप से ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन्द्र मांझी, जिला महामंत्री अरूण सोनवानी, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष वासुदेव बीसी, कांग्रेस महामंत्री निहाल नेताम, चित्रांश ध्रुव आदि उपस्थित थे।