Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पत्रकार से मारपीट मामले में होटल मैनेजर सहित 7 गिरफ्तार

1 min read
RAIPUR NEWS

रसूखदार होटल संचालक तक अब भी नहीं पहुंच पायी पुलिस… घायल अभिषेक की हालत बनी हुई है गंभीर
रायपुर 20 जून 2019। मंगलवार की रात पत्रकार से हुई मारपीट मामले में अब तक संचालक को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है। हालांकि बैंक मैनेजर समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। आरोपियों में बार मैनेजर, तीन कर्मचारी और तीन अन्य व्यक्तियों सहित सात लोग शामिल हैं।

 

RAIPUR NEWS
बता दें कि मामला 18 जून की देर रात का है। पत्रकार अभिषेक झा के साथ संचालक व व कर्मचारियों का विवाद हो गया। संचालक समेत कर्मचारियों ने विवाद के बाद पत्रकार की जमकर पिटाई कर दी थी। पिटाई करने के बाद होटल के कर्मचारियों ने पत्रकार को रोड़ पर तड़पता छोड़कर वहां से फरार हो गये थे। घायल अवस्था में पत्रकार अभिषेक को सड़क पर पड़े देख लोगों ने 112 की टीम को फोन कर इसकी सूचना दी। घायल अभिषेक को इलाज के लिए हास्पिटल में भती कराया गया। जहां पर इनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
वहीँ इस मामले को लेकर कल इस घटना के विरोध में पत्रकारों व प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल ने कार्रवाई की मांग करते हुए कलेक्टर व एसपी से मुलाकात की थी और उन्हें ज्ञापन भी सौंपा था। पत्रकारों ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ तत्काल गिरफ्तारी के साथ-साथ पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *