Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

संभागीय अधिमान्यता समिति के सदस्य बने पत्रकार गोरेलाल सिन्हा

1 min read
  • छत्तीसगढ़ शासन ने किया आदेश जारी
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

गरियाबंद:-शनिवार काे जारी सूची में रायपुर संभाग के लिए बने संभागीय अधिमान्यता समिति में गरियाबंद जिले से पत्रकार गोरेलाल सिन्हा काे सदस्य बनाया गया है।

राज्य सरकार ने हरिभूमि गरियाबंद के ब्यूरोचीफ गोरेलाल सिन्हा को पत्रकारों को अधिमान्य करने वाली संभाग स्तरीय अधिमान्यता समिति में सदस्य नामांकित किया है। छत्तीसगढ़ शासन ने पत्रकारों के कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ संचार प्रतिनिधि कल्याण समिति और राज्य संभाग स्तरीय अधिमान्यता समितियों का गठन करने के साथ ही राजपत्र में इसका प्रकाशन भी कर दिया है।

इस बारे में शासन की ओर से 22 जुलाई 2022 को आदेश जारी किया गया है। समिति के सदस्यों की अनुशंसा के आधार पर संभाग के अंतर्गत आने वाले जिलों में कार्यरत पत्रकारों को अधिमान्यता दिए जाने का निर्णय पारित होता है। वर्ष में होने वाली बैठकों के आधार पर पत्रकारों को अधिमान्यता दी जाती है। बैठक का समन्वय सरकार का जनसंपर्क विभाग करता है। श्री सिन्हा को अधिमान्यता समिति का सदस्य मनोनीत किये जाने पर गरियाबंद जिले के पत्रकारों और शुभचिंतकों ने बधाई दी है।