Recent Posts

November 22, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

पत्रकार सुरक्षा कानून , मेहनताना , पेंशन एवं राष्टीय स्तर पर पत्रकार कल्याण निधि गठन की मांग

1 min read
  • ओयूजे द्वारा राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के 51वी स्थापना दिवस उत्साह साथ संपन्न 
  • रिपोर्टर- दीलिप कुमार चोपदार, अंगुल 

अनुगुल। ओडिशा राज्य पत्रकार संघ (ओ यू जे) द्वारा कटक जिले के फुलनखरा में राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन (यू जे आई) की 51वी स्थापना दिवस बड़े उत्साह एवं नई उमंग के साथ मनाया गया है। ओयूजे के राज्य अध्यक्ष कैलाश चंद्र नायक की अगुवाई में हुई इस कार्यक्रम के दौरान सम्मानित अतिथि के तौर पर, यू जे आई के राष्ट्रीय सचिव अजय कुमार साहू अपना योगदान देते हुए राज्य तथा देश के कोने कोने में पत्रकार कैसे वृत्तिगत असुविधा झेलते है। इस विषय पर अभिभाषण देते हुए कार्यरत पत्रकारों का सामाजिक, वित्तीय तथा बृत्तिगत सुरक्षा को लेकर एक आह्वान वर्तमान चल रही है इस विषय को लेकर चर्या किये थे।

गौरतलब है कि इस राष्ट्रीय संगठन देश में कार्यरत पत्रकारों का स्वार्थ एवं सुरक्षा हेतु हमेशा कार्य करता आ रहा है। पत्रकारों को कमसेकम 25 हजार रुपया मेहैंताना एवं पेंशन दिया जाए। राष्ट्रीय स्तर में पत्रकार कल्याण निधी का गठन ओडिशा राज्य सरकार जैसा कोवीड में मरने वाले पत्रकारों के परिवारों को वित्तीय सहायता राशी प्रदान आदि मांगें कार्यक्रम के दौरान रखी गई थी।

कार्यक्रम में संगठन के महासचिव तथा पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक प्रशांत कुमार पाढ़ी, एन यू जे स्थापना की इतिहास के वारेमे व्याख्या किए l इस दौरान राज्य पत्रकार कल्याण निधि के अधक्ष गगन बिहारी साहू , उपाध्यक्ष बासुदेव त्रिपाठी, कीर्ति चंद्र साहू , दुष्मंत कुमार पंडा, मेहबूब महताव,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रयागराज कर ,बाबुल सिंह ,उदय नाथ खंडाई, स्वतंत्र निमंत्रित सदस्य गगन शर्मा, चिंतामणि पाढ़ी, राज्य सचिव महेंद्र कुमार दर्जी, बालकृष्ण पटनायक, विभूति प्रशाद पंडा, सशांक शेखर झांकर, शिबाशिस मोहंती, कोषाध्यक्ष अखिलेश पद मोहांती आदि सम्मिलित होते हुए अपना वक्तव्य प्रदान करते हुए सभी पत्रकारों का हौसला बुलंद किए थे । राष्ट्रीय परिषद् सदस्य सुभाष धल अतिथियों का परिचय प्रदान एवं रमेश चंद्र प्रधान स्वागत अभिभाषण प्रदान किये थे । कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों की और से जाजपुर टाउन में एक कार्यरत पत्रकार को थाना दारोगा द्वारा पिटाई की धमकी तथा दुर्ब्यबहार को कड़ी निंदा करते हुए पुलिस इंस्पेक्टर को कार्य से निलंबन की मांग किया गया था । अंत में राज्य कार्यकारिणी सदस्य सुरनारायण साहू धन्यवाद अर्पन किए थे । कार्यक्रम में ओड़िशा के बिभिन्न प्रांत से बड़े तादात में पत्रकारों ने अपना योगदान देते हुए उत्साह के साथ सम्मिलित हुए थे ।