Recent Posts

February 6, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर के पत्रकारों ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राठौर की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी विदाई

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव

मैनपुर – गरियाबंद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर के रायपुर स्थानांतरण होने पर आज शनिवार को तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में एक कार्यक्रम आयोजित कर मैनपुर के पत्रकारों ने साल, श्रीफल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन सिंह राठौर को भेंट कर उन्हे विदाई देते हुए उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की इस दौरान मैनपुर एसडीओ पुलिस रूपेश कुमार डांडे भी उपस्थित थे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखंनदन सिंह राठौर ने कहा कि उन्हे पुरे गरियाबंद जिले के भीतर प्राकृतिक सौन्दर्य के बीच कार्य करने का अवसर मिला।

पुरे जिले के लोगो से उन्हे काफी प्रेम और स्नेह मिला यहा के लोग सीधे सरल और मृदुभाषी है, मुझे इस क्षेत्र के लोगो ने इतना प्रेम दिया की कभी भी घर से दुर होने का अहसास नही होने दिया आमजनता का भरपूर सहयोग मिला विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियाें स्टाप का भी उन्हे भरपूर सहयोग मिला। श्री राठौर ने कहा कि मैनपुर क्षेत्र घने जंगल प्राकृतिक सौन्दर्य से भरा हुआ क्षेत्र है।

इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार शेख हसन खान, पुलस्त शर्मा, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, रूपेश साहू, पूरन मेश्राम, रविशंकर बघेल, मोहन कुशवाहा, तीवकुमार सोनी, ईतेश सोनी, आलीम अंसारी, टंकेश मोंगरे, जाकीर भाई आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *