Recent Posts

October 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

तरुण डहरिया की माँ ने कहा, इंसाफ चाहिए न्यायालय पर पूरा भरोसा है 

1 min read
  • थाना परिसर में अनारकली डहरिया ने कहा, मेरे बेटे को करंट भी लगाया गया
  • बेटे के साथ कुछ भी हुआ तो दोषी पुलिस व राहुल सन्नी जिम्मेदार 
  • शिखा दास, पिथौरा महासमुंद

खैरा (सँडी) पलारी के प्रताड़ित दलित युवक तरुण डहरिया मामले में थाना परिसर में उसकी माँ ने रुंधे गले से कहा रोटी ही रही बमुश्किल बोल पा रही थी। सदमा घबराहट में तो थी ही । उन्होंने कहा कि मेरा बेटा मानो मौत के मुँह से लौटा है । बहुत प्रताड़ित हुआ । राहुल राजपूत ने पेमेंट नही दिया उल्टे चोरी का संगीन आरोप लगा बेइज्जती किया / करंट लगाया /जिन पुलिसवालों के कारण वह प्रताड़ित हुआ उनको व सन्नि व राहुल जो भी दोषी व जिम्मेदार हैं उनको कड़ी से कड़ी सजा हो ।

हम बहुत गरीब है हमारे लिए पेशी आना जाना भी मुश्किल है समाज व प्रशासन मदद करेंगें उम्मीद है । मेरे बेटे की जान को खतरा है वो वीडियो वायरल हुआ आहत हैं। अपमानित महसूस कर रहा है। आत्महत्या ना कर ले । अभी मात्र 19 वर्ष का है कुछ भी होता है तो ये पुलिस वाले व रायगढ़ के दोंनो युवक जिम्मेदार होंगेे। मुझे इंसाफ चाहिये न्यायालय पर भरोसा है ।

तरुण डहरिया की माँ अनारकली डहरिया ने थाना परिसर में कैबिनेट मंत्री रुद्रगुरु के प्रतिनिधि राजमहन्त पीएल कोसरिया व समस्त प्रगति शील सतनामी समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सामने बयान (वीडियो) में बोली हैं हमारी प्रतिनिधि शिखाजी को। पिथौरा थाना में 30/6 को कानून का खुला मज़ाक बनाया पुलिस ने ही ?

  • बिना fir हथकड़ी शर्मनाक

केबिनेट मंत्री रुद्रगुरु के प्रतिनिधि व प्रगतिशील सतनामी समाज के राजमहँत पी एल कोसरिया ने कहा कि हम पीडित परिवार की वकील से लेकर हर तरह की सामाजिक आर्थिक मदद करने को तैयार है । तात्कालीन थाना प्रभारी शिवानंद तिवारी के निर्देशन सँरक्षण में तरुण डहरिया पर सारी प्रताड़ना हुईं ।वो भी पूर्णत दोषी है ।जो कोई सँलिप्तता में है सब पर कठोर कार्यवाही हो । समाज बहुत व्यथित है । कानून का मजाक उड़ा है। थाना में ही बिना FIR हथकड़ी शर्मनाक ।

हमे न्यायालय पर पूर्ण भरोसा है

NEW DUNIA .COM को कोटिशः हार्दिक धन्यवाद आभार कहाा।  समाज की ओर से NEWS प्रकाशन से प्रदेश पदाधिकारियों को पता चला और उन्होंने समाज को अवगत करवाया । न्याय की आस में तरुण ने कहा ।