अनुशासन व समरसता की भी सीख देत है कबड्डी – जनक ध्रुव
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने मैनपुरकला पहुंचे, खिलाड़ियों का मनबोल बढ़ाया
गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर से 02 किलोमीटर दुर मैनपुरकला में राज्य स्तरीय दो दिवसीय डे नाईट कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के दुसरे दिन बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव पहुंचे तो खिलाडियों और ग्रामवासियों ने उनका आत्मीयता के साथ स्वागत किया। इस मौके पर ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, ब्लाॅक कांग्रेस महामंत्री गेदुं यादव, ब्लाॅक कांग्रेस सचिव नेयाल नेताम, सरपंच कमला बाई नागेश, अमरसिंह नागेश, सुन्दर कश्यप विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान विधायक जनक धु्व ने कबड्डी प्रतियोगिता में शामिल होने पहुंचे खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका परिचय जाना और सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक जनक धुव्र ने कहा कि कबड्डी हमे अनुशासित में रहने के साथ आपसी समरसता बनाए रखने की सीख देता है। कबड्डी हमें शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य बनाता है, क्योंकि इससे हमे अपने शारीरिक अंगो में स्फूर्ती बनाये रखने के साथ साथ ध्यान को एकाग्र करने की आवश्यकता होती है।
ब्लाॅक कांग्रेस कार्यकारणी अध्यक्ष रामकृष्ण धुव्र ने खिलाडियों के मनोबल बढाते हुए कहा कि कबड्डी से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। स्वास्थ्य के लिए यह खेल काफी प्रभावशाली है इससे सहयोग की भावना भी विकसित होती है। यह स्थानीय स्तर पर जीवन के लिए सबसे उपयोगी खेल है। कांग्रेस के महामंत्री गेंदु यादव ने कहा कि कबड्डी हमारे प्राचीन खेल है। यह खेल हमें व्यक्ति को जोडना सीखती है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी।
इस दौरान ग्राम के तनवीर राजपुत एंव गजेन्द्र नेगी बताया कि ग्राम मैनपुरकला में राज्य स्तरीय दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 36 टीमों ने भाग लिया है। प्रथम पुरस्कार 10 हजार रूपये एंव कप, द्वितीय पुस्कार 06 हजार रूपये एंव कप, तृतीय पुस्कार 3 हजार रूपये एंव कप, तथा चतुर्थ पुरस्कार 02 हजार रूपये एंव कप के साथ कई आकर्षक पुरस्कार रखे गये हैं । इस मौके पर प्रमुख रूप से कबड्डी प्रतियोगिता के अध्यक्ष एवं सरपंच श्रीमती कमला बाई नागेश, उपाध्यक्ष अमरसिंह नागेश, सुन्दरलाल कश्यप, बैजनाथ नेताम, तनवीर राजपुत, गजेन्द्र नेगी, रवि नागेश, अमर नागेश, सोनु यादव, कुदंन नेगी, हेमलाल नागेश, महेन्द्र नागेश,नरेद पटेल, टीकम यादव, शंकर नागेश, टिकेश्वरी नागेश, भुनेश्वरी कमलेश, मंशाराम नेताम, चैतन नेगी, महेन्द्र नागेश, हरलाल नागेश, धनेष नेेगी, योगेन्द्र नागेश, बालमुकुंद, नेमन राजपुत, गगन, हरिराम, दिनेश धु्रव, मयंक नेताम, डोमार नागेश, गंगाधर, रमन धु्रव, भागवती धुव्र रत्ना नागेश, नितेश कुमार, कमल, पप्पु नागेश सहित बडी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।