Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

शुक्रवार को मैनपुर में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • प्रथम पुरस्कार 20 हजार, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार, तृतीय एवं चतुर्थ पुरस्कार 5 हजार ट्राफी

मैनपुर । जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग जिला गरियाबंद द्वारा ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को निखारने और खेल के क्षेत्र में बेहतर अवसर उपलब्ध कराने पहली बार मैनपुर में 04 नवम्बर दिन शुक्रवार को सुबह 8 बजे से कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है और इस प्रतियोगिता में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा आकर्षक पुरस्कार भी रखे गये है। प्रथम पुरस्कार 20 हजार रूपये, द्वितीय पुरस्कार 10 हजार रूपये, तृतीय और चतुर्थ पुरस्कार 05 हजार रूपये एवं ट्राफी इसके अलावा बेस्ट रेडर, बेस्ट डिफेंडर, बेस्ट आॅलराउंडर के लिए भी नगद पुरस्कार 1100-1100 रूपये एवं ट्राफी रखा गया है।

मैनपुर पुलिस विभाग के एसडीओपी अनुज कुमार गुप्ता ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के खेल प्रतिभाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।