Recent Posts

December 25, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कलार समाज ने देवप्रभा को किया सम्मानित

  • शिखा दास महासमुंद, पिथौरा

पिथौरा – रायपुर स्थित ज्ञानगंगा ऐकेडमी में अध्यनरत देवप्रभा सिन्हा को छत्तीसगढ़ डड़सेना सिन्हा कलार समाज पिथौरा ने समाज के मण्डलेश्वर पुनीत सिन्हा ,संरक्षक प्रेम सिन्हाके नेतृत्व में मिठाई खिलाकर शाल, श्रीफ़ल, पुष्पमाला, पुष्पगच्छ से सम्मानित किया गया । ज्ञात हो कि देवप्रभा प्रारम्भ से ही मेघावी छात्रा रह कर रायपुर स्थित ज्ञानगंगा ऐकेडमी में 92.2 % अंक प्राप्त कर साइंस ग्रुप में दुतीय स्थान प्राप्त कर कलार समाज का नाम रौशन की है ।

बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से समाज के अध्यक्ष पुनीत सिन्हा , संरक्षक प्रेम सिन्हा, नगर प्रमुख राजू सिन्हा , युवा मंच अध्यक्ष ओम सिन्हा , प्रमुख सलाहकार लोकप्रकाश डड़सेना, आत्माराम गजेन्द्र , उपाध्यक्ष आत्मा राम पंकज डड़सेना ,पूर्व सचिव परमेश्वर डड़सेना ,चंद्रपाल डड़सेना ,योगेंद्र डड़सेना, पुनीलाल डड़सेना ,सहित अनेक सामाजिक जन उपस्थित रहे । देव प्रभा कर्मचारी कॉलोनी लहरौद पिथौरा निवासी कोऑपरेटिव बैंक में पदस्थ सुपरवाइजर पोला राम डड़सेना, देवकी डड़सेना की सुपुत्री है ।
फ़ोटो