कमार समाज के पदाधिकारियों ने सिहावा विधायक लक्ष्मी ध्रुव से किया मुलाकात
1 min read- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर गरियाबंद
आज राष्ट्रीय कमार समाज के नेतृत्व में राष्ट्रीय , प्रदेश , जिला , ब्लाक कमार समाज के पदाधिकारी गण अपनी कमार समाज के ज्वलंत मुद्दो को लेकर यशस्वी सिहावा विधायक डाॅ लक्ष्मी ध्रुव से उनकी मुख्यालय निवास नगरी में कमार समाज के प्रतिनिधि मण्डल भेंट कर समाज की समस्या से अवगत कराया गया। कमार समाज प्रतिनिधि मण्डल द्वारा मांग करते हुए पहला माग यह रखा गया कि आपके नेतृत्व में मुख्यमंत्री छग शासन से भेट करवा दी जाय जिससे हम अपनी समस्या को सी एम के पास रख सके । जिस पर माननीया विधायक ने कोरोना संकट के पश्चात भेंट करवाने की अश्वासन दिया गया।
दूसरा मांग यह था कि वर्तमान में स्कूल शिक्षा विभाग छग शासन रायपुर द्वारा जारी शिक्षक भर्ती में विशेष पिछड़ी जनजाति कमार अभ्यर्थी को 20% सहायक शिक्षक पद पर सीधी नियुक्ति शासन के आदेशानुसार किया जाय । जिस पर विधायक द्वारा उच्च स्तर पर ध्यानार्षण कराये जाने का अश्वासन दिया गया । तीसरी समस्या वन अधिकार पत्र की जो सिहावा विधान सभा क्षेत्र वि ख नगरी के आश्रित कमार ग्राम घोरागांव जो सुदूर वनांचल क्षेत्र में स्थित है यहां केवल कमार जनजाति ही निवास करते है जिसके पास कास्त कारी के लिये कृषि भूमि नहीं है ।
इस लिये विधायक को अवगत कराया गया कि ग्राम घोरागांव के 35 कमार परिवार द्वारा सन् 1986-87 से 1996-97 के मध्य वन परिक्षेत्र सांकरा दक्षिण नगरी जो आजकल अरसी कन्हार वन परिक्षेत्र में समायोजित वनभूमि कक्ष क्र 386 वन ग्राम बेन्दरापानी( मुड़ाकोर) स्थल पर काबिज कर कास्त किया जा रहा है । तभी सन् 1996-97 में वन अधिकारियों द्वारा कमारों के प्रति अतिक्रमण के नाम से वन अधिनियम के तहत सिविल कोर्ट धमतरी में चालान पेश किया गया और एक- एक हजार रुपये जुर्माना 19 कमार काबिज धारी को किया गया । यह जुर्माना सन् 96-97 को कोर्ट मजिस्ट्रेट द्वारा लिया गया। इस आधार पर घोरागांव के कमार परिवार वन अधिकार अधिनियम 2005 के दायरे में आते है । इसलिये विधायक से कमार लोगों की बन अधिकार दावापत्रों की कार्यवाही में उचित कार्यवाही करने में सहयोग मांग किया गया है। जिस पर अपनी तरफ से पूर्ण सहयोग करने की अश्वासन दिया गया है। आज के प्रतिनिधि मण्डल में सर्व श्री सम्पर्क सूत्र श्री सुख चंद सिह ध्रुव पूर्व जनपद सदस्य मैनपुर फिर कमार समाज पदाधिकारी जिसमें श्री बनसिंह सोरी २ाष्ट्रीय अध्यक्ष ,श्री गांड़ाराय सोरी राष्ट्रीय महासचिव , श्री नवतुराम नेताम जिलाध्यक्ष गरियाबंद , जिला उपाध्यक्ष धमतरी खम्मनबाईं नेताम ,बुधारूराम
जिला उपाध्यक्ष गरियाबंद. श्री बाहारूराम नेताम , प्रदेश महासचिव श्री दयालुराम नेताम , प्रदेश सह सचिव श्री शिवकुमार नेताम ब्लाक अध्यक्ष कर्मचारी प्रकोष्ठ नगरी श्री सरोज कुमार नेताम जी सलाहकार सम्माननीय श्री गजेसिंह नेताम , बदराम सोरी , प्रभलाल नेताम , जिला प्रचार सचिव श्री ईश्वर सिह. नेताम सोनूराम सोरी तथा क्लर्क भाई श्री बनराज नेताम इन समस्त सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा अपनी मातृ समाज की माग को पूर्ण करवाने के लिये तन मन धन और अमूल्य समय दिये इसके लिए आप सभी को सहृदय से सादर नमन करते हुए सादर धन्यवाद इस प्रकार की हमारी सामाजिक एक जुटता हमेशा बनी रहे यही आशा करते है|