Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

हाथियों के चिंघाड से दहल उठा कमार ग्राम नारीपानी, कंवरआमा, ग्रामीणों में भारी दहशत

  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन देर रात तक हाथी प्रभावित ग्रामों का किया निरीक्षण

मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया वन परिक्षेत्र तौरेंगा में पिछले चार पांच दिनाें से जंगली हाथी के दबिश से ग्रामीणो में भारी दहशत देखने को मिल रहा है। यह हाथियों का दल तौरेंगा वन परिक्षेत्र में दर्जनों किसानों के धान और मक्का के फसल को जंहा एक ओर पैरों से रौंदा कर पुरी तरह बर्बाद कर दिया है। वही दुसरी तरफ कई किसानों के खेतो में बने झोपडियों, सिंचाई सौर प्लेटों को तोड़फोड़ कर डाला है। हाथियों का दल दिनभर नदी नाले और पहाड़ों के नजदीक विश्राम करने के बाद शाम होते ही गांव के तरफ लगातार बढ़ रहे हैं। कल सोमवार को जंहा हाथियों का दल डुमरघाट ग्राम में नदी किनारे किसानों के फसलों को जमकर नुकसान पहुंचाया। वही शाम होते ही यह हाथियों का दल आगे बढते हुए ग्राम पंचायत तुहामेटा के आश्रित ग्राम जो पहाड़ी के उपर बसा है। कंवरआमा और नारीपानी पहुच गया है, आज बुधवार सुबह कंवरआमा और नारीपानी के बीच मैदानी ईलाको में हाथियों के झुंण्ड को ग्रामीणाें ने मंडराते देखा अचानक हाथियों के पहली बार कंवरआमा नारीपानी ग्राम पहुचने से ग्रामीणेा में भारी दहशत देखने को मिल रहा है।

कंवरआमा, नारीपानी के ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के चिघाड की आवाज काफी दुर तक आ रही है, हाथियों के दल में नन्हे शावक भी है और ग्रामीण गांव के भीतर हाथी न घुसे इसलिए आज बुधवार को गांव के चौपाल में बैठकर कर निर्णय लिये है कि शाम होते ही ग्रामीण मशाल जलाकर गांव के चारों तरफ सुरक्षा पहरा करेंगे। साथ ही हाथियो के दल गांव में न घुसे इसलिए बाजा भी ग्रामीण बजा रहे हैं। कंवरआमा, नारीपानी ग्राम विशेष पिछडी जनजाति कमार आदिवासी बाहूल्य ग्राम है और इस ग्राम में पहली बार हाथियों के दल पहुंचने से ग्रामीणेा में भारी डर और दहशत देखने को मिल रही है।

हाथियों के दल गांव के नजदीक पहुंचने से खेती किसानी कार्य प्रभावित

तौरेंगा वन परिक्षेत्र के दर्जन भर ग्रामो में इन दिनाें हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है, जिसके चलते एक ओंर जंहा ग्रामीण अपने निस्तार के लिए जलाऊ लकडी लेने तक जंगल नही जा पा रहे हैं। वही दुसरी ओर खेती किसानी का कार्य पुरी तरह प्रभावित हो रहा है जंगल किनारे खेत वाले किसान खेतों में जाने से डर रहे हैं, जिसके चलते खेती किसानी कार्य पिछड़ता जा रहा है।

उंदती सीतानदी के उपनिदेशक आयुष जैन स्वयं देर रात तक हाथि प्रभावित ग्रामों का कर रहे हैं दौरा

उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन तौरेंगा परिक्षेत्र के ग्रामो में हाथियों के दल पहुचने से वन विभाग ग्रामीणेां की सुरक्षा को लेकर काफी चिंतिंत नजर आ रहा है और उंदती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन स्वंय स्थानीय वन अमला के साथ देर रात तक हाथी प्रभावित ग्रामो का दौरा कर ग्रामीणों को अपनी सुरक्षा को देखते हुए हाथियों से दुर रहने व रात के समय घर से अकेले नही निकलने की अपील कर रहे हैं। साथ ही ग्रामीणाें को अकेले जंगल की तरफ नही जाने की समझाइश दिया जा रहा है, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा मिलनराम वर्मा ने बताया कि मंगलवार रात लगभग 02 बजे तक उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक आयुष जैन के नेतृत्व में पुरा वन विभाग का अमला हाथि प्रभावित ग्रामो में पहुचकर ग्रामीणाें को हाथियों से बचाव के सबंध में जानकारी दिया गया है। श्री वर्मा ने बताया कि हाथियों के दल के द्वारा किसानों के धान, मक्का फसल के साथ खेतो में बने झोपड़ियों को क्षतिग्रस्त किया गया, उसका रिर्पोट तैयार किया जा रहा है और जल्द ही किसानों कों मुआवजा राशि प्रदान किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एक नज़र इधर भी देखे...