Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दुर्गम पहाड़ों पर बसे कमार ग्राम ओंढ, अमलोर पहुंचे कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी

  • सड़क में मुरम के स्थान पर मिट्टियां और रेत को ढाल दिया, पेयजल की गंभीर समस्या मामले की शिकायत कलेक्टर से करेंगे
  • रामकृष्णध्रुव मैनपुर

मैनपुर – कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी क्षेत्र के बेहद दुर्गम पहाडी के उपर बसे कमार आदिवासी ग्राम ओंढ, अमलोर का दौरा करने पहुंचें और यहा के ग्रामीणेां से मुलाकात कर उनके समस्याआें को गंभीरता से सुना साथ ही सभी समस्याओं को गरियाबंद जिला के कलेक्टर व राज्य शासन तक पहुंचाकर समस्या समाधान करने की बात कही है। इस दौरान ग्रामीणों ने कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी को बताया कि गांव में पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। पानी टंकी पिछले 06 माह से बंद है।

कई बार पानी टंकी की सुधार के साथ प्रारंभ करवाने की मांग कर चुके है लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जिसके चलते कई पाराटोला में झरिया का गंदा पानी पीने मजबूर हो रहे है, साथ ही स्वास्थ्य की गंभीर समस्या है। यह स्वास्थ्य सुविधा नाम की कोई चीज नहीं है।

प्रसव पीडा के दौरान महिलाआें को काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता है। उन्हे मैनपुर गरियाबंद ले जाना पडता है और तो और मलेरिया व दस्त बीमारी से हर वर्ष यंहा कई लोग शिकार होते है। यहां निवास करने वाले कमार जनजाति के लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ नही मिल पा रहा है। इस दौरान प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमृतलाल नागेश, निरंजन सेारी, सरजुराम सेारी, बासन बाई, सुखराम, सावित्री बाई, बुधराम, सुरजबती, महेश राम, तुलसीराम , दुर्गेश, राधा, अमरू, फुलबती, चंदा बाई, समारी बाई व बडी संख्या में कमार जनजाति के लोग उपस्थित थे।

कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि ओंढ आमामोरा मार्ग में खोलानाला के पास से अमलोर तक सडक में लाखों रूपये के लागत से मुरमीकरण करना था लेकिन मुरमीकरण के जगह रेत व मिटटी डाल दिया गया है जिससे मोटर सायलक के चक्के फिसल रहे हैं। और लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है, इस सडक मार्ग में मरम्मत के नाम पर भारी अनियमिताए बरती गई है जेसीबी मशीन से सड़क के बगल के ही मिटटी और रेत को डाला गया है। श्री सोरी ने कहा इस मामले की शिकायत गरियबांद जिला के कलेक्टर से करेंगे उन्होने आगे कहा इस पहाड़ी के उपर गांव में बसने वाले कमार जनजाति के लोगों को कमार परियोजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है गांव में पेयजल की सुविधा नहीं है। स्वास्थ्य सुविधा नहीं है। सड़क शिक्षा जैसे बुनियादी सुविधाओं के लिए लोग तरस रहे है, सभी समस्याआें से जिला प्रशासन व राज्य शासन को अवगत कराकर समस्या समाधान करने की मांग करेंगें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *