Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

BMC पर कंगना का पलटवार, कहा- याद रख बाबर ये मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम

1 min read
Kangna's counterattack on BMC, said- Remember Babar this temple will be built again, Jai Shri Ram

मुंबई

कंगना रनौत और शिवसेना के बीच विवाद गहराता चल जा रहा है। शिवसेना-कांग्रेस-एनसीपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधते हुए KANGNA ने वर्तमान मुंबई की तुलना POK से की थी, जिसके बाद से SHIVSEN और KANGNA में वार-पलटवारी है।. कंगना के हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने कंगना के ऑफिस के अवैध निर्माण को तोड़ रही है।

वहीं बीएमसी की इस कार्रवाई के खिलाफ कंगना का कहना है कि वे किसी भी तरह से हार नहीं मानने वाली हैं, इस बीच कंगना ने अपने ऑफिस की पुरानी तस्वीरें शेयर की हैं। ऑफिस में पूजा की फोटो शेयर कर कंगना ने लिखा- मणिकर्णिका फिल्म्ज में पहली फिल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहां बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर, यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम।

मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *