Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कांटाबांजी अस्पताल की समस्याओं को सुलझाने की मांग

Kantabangi Hospital

यूथ एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री नब दास से की मुलाकात
कांटाबांजी। यूथ एसोसिएशन कांटाबांजी ने कांटाबांजी के मुख्य अस्पताल कम्युनिटी हेल्थ सेंटर की कमियों को लेकर आज बलांगीर में स्वास्थ्य मंत्री नवकिशोर दास से मुलाकात की। इस मुलाकात में यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह सलूजा और उनके साथियों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सभी समस्याओं की सिलसिलेवार जानकारी दी गई है।

Kantabangi Hospital

क्षेत्र के सबसे बड़े अस्पताल में निरन्तर डॉक्टरों की कमी,टेक्नीशियनों की कमी,बिस्तरों की कमी,डिजिटल एक्सरे मशीन की कमी, साफसफाई की कमी इत्यादि से निरन्तर जूझ रहा है। साथ ही  दैनन्दिन कामो के लिए एक मैनेजर की नियुक्ति, ब्लड बैंक में नई नियुक्तियां, ब्लॉक डेटा आपरेटर के नियुक्ति की मांग भी इस ज्ञापन में की गई है। वही नवनिर्मित मां और बच्चा अस्पताल(एमसीएच)  भी 24 घण्टे बिजली के बेक अप, नए स्टाफ की नियुक्तियों, पर्याप्त पानी सप्लाई, अग्निशमन क्लीयरेंस के बगैर चालू नही हो पाया है। यूथ एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री से जल्द से जल्द इन सभी समस्याओं के निदान की मांग की है।ज्ञापन सौंपते समय कांटाबांजी विधायक सन्तोष सिंह   सलूजा(कुक्कू सिंग) भी उपस्थित थे। इस ज्ञापन की एक कॉपी उन्हें भी दी गई है। यूथ एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह सलूजा और अन्य सदस्य आनन्द मोटे, कंवलजीत सिंह हनी,जगदीश दीक्षित इस मुलाकात के समय उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *