कटक मारवाड़ी समाज मेधावी छात्रों का आज करेगा सम्मान : विजय खंडेलवाल
1 min readकटक।कटक मारवाड़ी समाज द्वारा प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कक्षा 10 एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षा में सत्र 2019 में अव्वल नंबर से पास हुए छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।यह कार्यक्रम चौधरी बाजार स्थित शहीद भवन में आज शुक्रवार को संध्या 5 बजे से सम्मान समारोह आयोजित की जाएगी।इसकी जानकारी प्रदान करते हुए सचिव रमन बगरिया ने बताया की कटक की तकरीबन 20 से ज्यादा स्कूल के 200 से ज्यादा छात्र एवं छात्राओं जिन्होंने अपने अपने स्कूल में टॉप टेन में नाम रखा है।
उन्हें इस कार्यक्रम में सम्मानित किया जाएगा।कटक के विभिन्न स्कूलों के छात्र एवं छात्राओं का सम्मानित किया जाएगा जिसमें डीएवी स्कूल सीडीए, डीएवी स्कूल गंडरपुर, केंद्रीय विद्यालय सीडीए, सेंट जोसेफ गर्ल्स स्कूल, जेवियर स्कूल, एससीबी मेडिकल पब्लिक स्कूल, सत्य साईं स्कूल, रवेंशा कॉलेजिएट स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर ,एवं डीपीएस स्कूल आदि के छात्र-छात्राएं को आए हुए अतिथियों के द्वारा सम्मानित किया जाएगा।मीडिया को बताते हुए कटक मारवाड़ी समाज के अध्यक्ष विजय खंडेलवाल ने बताया कि इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में अरविंद अग्रवाल (जिलापाल) कटक, सौमेंद्र प्रियदर्शी (आईपीएस), दिलीप अग्रवाल (एएचआरसीसी) कटक, प्रोफेसर सत्यकाम मिश्रा (रिटायर्ड सेक्रेट्री) बोर्ड आॅफ सेकेंडरी एजुकेशन, सुश्री वर्षा शर्मा (सिविल जज, जेएमएफसी), उदित केजरीवाल टॉपर आईआईटी खरगपुर, सत्यनारायण अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी) कटक उपस्थित रहेंगे।इस समारोह में स्वादिष्ट मसाला ग्रुप की ओर से हेमंत अग्रवाल एवं सत्यनारायण जी अग्रवाल ने कार्यक्रम में सिरकतकरने की अनुमति प्रदान की है।उपाध्यक्ष कमल सिकारिया, संगठन सचिव पवन लाडसरिया, सह सचिव मनोज सिंधी एवं मनोज नागलिया ने सभी लोगों से शहीद भवन में आज के सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।