Recent Posts

January 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

निषादराज जयंती पर केंवट क्याण संस्थान ने बच्चों को किया सम्मानित

Kavant Kyan Sansthan honored children on Nishad Raj Jayanti

वहीं कक्षा 5 से 12वीं तक बच्चों को कॉपी, पेंशल और रबड़ देकर प्रोत्साहित किया

पटेवा। केंवट क्याण संस्थान रायपुर के तत्वावधान में पटेवा ब्लॉक स्थित ग्राम खट्टा में महाराजा निषादराज गुहा की जयंती पर 16 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस मौके पर संस्थान की ओर से गरीब लोगों को कंबल और वृद्धजनों को शाल देकर सम्मानित किया गया।

वहीं कक्षा 5 से 12वीं तक बच्चों को कॉपी, पेंशल और रबड़ देकर प्रोत्साहित किया गया। संस्था के पदाधिकारियों ने उपस्थित लोगों को अपने संबोधिन के माध्यम से जागरुक किया।

इस मौके पर एसडी बिंद, सीएस प्रसाद, राजकिशोर निषाद, गणेश केंवट, प्रवीण बिंद, सुजान बिंद, लतेल निषाद, मकसुदन निषाद, केपी निषाद व ग्रामीण और आसपास के लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *