कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए होगी जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा
1 min read- न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
गरियाबंद – जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 11 अगस्त 2021 दिन बुधवार को आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुए जिला गरियाबंद अंतर्गत परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थियों की उपस्थिति के साथ ऑनलाइन परीक्षा की अनुमति निम्न शर्तो के साथ प्रदान की है। जिले में प्रभावशील धारा 144 व अधिरोपित प्रतिबंध अंतर्गत आदेश में दिये गये समस्त निर्देशों का पालन किया जाना अनिवार्य होगा।
संस्थान में प्रवेश एवं निकासी द्वार पृथक-पृथक हो, यह सुनिश्चित किया जावे एवं निकासी द्वार टच फी मोड में हो। परीक्षा में शामिल होने समस्त परीक्षार्थियों को सोशल शिष्टाचार का कड़ाई से पालन करना होगा। संस्थान में उपस्थित व्यक्ति खांसते, छींकते समय टीसू पेपर, रूमाल, मुड़ी हुई कोहनी का अनिवार्यतः उपयोग करेगें। संस्थान के संचालक/प्राचार्य सुनिश्चित करेगें कि उपयोग लाये गये सामग्री का ठीक से निपटारा किया जाये। परीक्षा संचालित होने वाले संस्थान को परीक्षा दिवस के पूर्व सेनेटाईजेशन कराना अनिवार्य। संस्थान में उपस्थित समस्त व्यक्ति/परीक्षार्थियों को सोशल/फिजिकल डिस्टेंसिंग मास्क का अनिवार्यतः उपयोग एवं समय-समय पर सेनेटाईजर का उपयोग करना होगा।
संस्थान में एक परीक्षार्थी से दूसरे परीक्षार्थी के कुर्सी के मध्य कम से कम छह फीट की दूरी अनिवार्य होगा। संस्थान में सेनेटाइजर, थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीमीटर, हैंड वाश एवं क्यू मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की जायेगी। थर्मल स्क्रीनिंग में बुखार पाये जाने अथवा कोरोना से संबंधित कोई भी सामान्य या विशेष लक्षण पाये जाने पर संस्थान में प्रवेश नहीं देने की जिम्मेदारी आयोजक की होगी। संस्थान में एक रजिस्टर संधारित किया जावेगा, जिसमें उपस्थित होने वाले सभी व्यक्ति/परीक्षार्थी का नाम पता एवं मोबाईल नंबर दर्ज किया जायेगा, ताकि उनमें में भी व्यक्ति कोरोना संकमित होने पर कांटेक्ट ट्रेसिंग किया जा सके। इन सभी शर्तों के अतिरिक्त कोविड-19 के संबंध में भारत सरकार, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, मंत्रालय एवं छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग तथा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण द्वारा समय-समय पर जारी किये गये आदेशों, निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन किया जाना होगा। उक्त सभी निर्देशों का उल्लंघन अथवा किसी भी प्रकार अव्यवस्था होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी परीक्षा आयोजनकर्ता की होगी तथा उनके विजा विधि अनुकूल नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।