Recent Posts

April 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

दीपावली एवं छठ पूजा में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने किया बड़ा फैसला

1 min read

रेलवे ने दीपावली एवं छठ पूजा में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए साउथ बिहार एक्सप्रेस 10 नवम्बर से राजेन्द्रनगर टर्मिनल से तथा 12 नवम्बर से दुर्ग से चलेगी।

रायपुर रेल मंडल के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि रेल प्रशासन के द्वारा राजेन्द्र नगर टर्मिनल-दुर्ग-के बीच 03288/ 03287 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग- राजेन्द्र नगर टर्मिनल फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं।यह गाड़ी संख्या 03288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल से 10 नवम्बर से 30 नवम्बर तक एवं गाड़ी संख्या 03287 दुर्ग से 12 नवम्बर से 02 दिसम्बर तक प्रतिदिन परिचालन किया जायेगा।

इस गाड़ी में 03 एसी थ्री, 01 एसी टू टायर, 01 एसी फास्ट क्लास, 09 स्लीपर, 07 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 23कोच रहेंगे।

इस गाड़ी की स्टेशनों पर आगमन और प्रस्थान पूर्व में चल रही गाड़ी संख्या 13288/13287 साउथ बिहार एक्सप्रेस के समान रहेगा।

इसके साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिये रेल प्रशासन के द्वारा सिकन्द्राबाद – सीतामढ़ी के बीच गाड़ी संख्या 07027 सिकन्द्राबाद – सीतामढ़ी के मध्य एक फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की जा रही हैं। यह गाड़ी संख्या 07027 सिकन्द्राबाद से 10 नवम्बर 2020 को 20.00 बजे रवाना हो कर अगले दिन 9.00 बजे रायपुर,10.30 बजे बिलासपुर होते हुए 12 नवम्बर को 6.45 बजे सीतामणी पहुँचेगी।

इस गाड़ी मे 01 एसी टू टायर,20 स्लीपर एवं 02 एसएलआर सहित कुल 23कोच रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *