Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नवम्बर के लिए मिट्टी तेल का आबंटन जारी

1 min read
  • रायपुर, 3 नवम्बर 2020

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा प्रदेश के उचित मूल्य की दुकानों एवं हॉकरों द्वारा नवम्बर माह में उपभोक्ताओं को वितरण के लिए केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ खाद्य एवं पोषण सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रचलित राशनकार्डांे एवं हॉकरों के लिए माह नवम्बर के लिए कुल 4824 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है। नवम्बर 2020 में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रचलित सभी प्राथमिकता, अंत्योदय एवं अन्नपूर्णा राशनकार्डाें को केरोसिन की पात्रता होगी।   

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नगरीय क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर मिट्टी तेल, ग्रामीण क्षेत्रों के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्रों में अधिकतम 3 लीटर तथा गैर अनुसूचित क्षेत्रों के राशनकार्डधारियों को अधिकतम 2 लीटर केरोसिन की पात्रता होगी। केरोसिन वितरण करने वाले हॉकर जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित उचित मूल्य के दुकान के समक्ष खड़े होकर राशनकार्डधारियों को केरोसिन वितरण करेंगे। हॉकरों के लिए प्रति हॉकर 85 लीटर के मान से पृथक आबंटन जारी किया गया है।

खाद्य विभाग द्वारा माह नवम्बर के लिए जारी की गई कुल केरोसिन में से बस्तर जिले के लिए  204 किलो लीटर मिट्टी तेल का आबंटन जारी किया गया है। इसी प्रकार बीजापुर के लिए 60, दंतेवाड़ा 72, कांकेर 168, कोण्डागांव 144, नारायणपुर 36, सुकमा 72, कोरबा 144, बेमेतरा 120, दुर्ग 168, कवर्धा 144, राजनांदगांव 360, धमतरी 108, गरियाबंद 180, बलरामपुर 192 किलो लीटर, बिलासपुर 252, जांजगीर-चांपा  264, मुंगेली 120, रायगढ़ 396, बालोद 108, बलौदाबाजार 204, महासमंुद 180, रायपुर 216, जशपुर 228, कोरिया 144, सरगुजा 252 और सूरजपुर जिले के लिए 228 किलो लीटर एवं गौरेला-पेन्ड्रा-मरवाही जिले के लिए 60 किलो लीटर केरोसिन का आबंटन जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *