केवट कल्याण संस्थान ने बच्चों को वितरित किया कॉपी, किताब, पेन और मास्क
1 min readशिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तरकीब सिखाई
संस्थान ने कहा- पढ़ने वाले बच्चों के साथ हर मदद को तैयार
दुर्ग/पाटन. केवट कल्याण संस्थान के बैनर तले रविवार को दुर्ग जिले के बटंग गांव में 100 से अधिक स्कूली बच्चों को कॉपी, किताब, पेन और मास्क निशुल्क वितरण किया गया. कोरोना काल में पढ़ाई से पिछड़े बच्चों को कोरोना जागरुकता के साथ-साथ शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए तरकीब सिखाई गई.
संस्था के संस्थापक एसडी बिंद ने कहा कि पढ़ाई इस कदर करे कि किसी भी क्षेत्र में आपको कोई पछाड़ न सके. भविष्य में कुछ बनना है तो बड़े सपने देखे. उन्होंने बच्चों को संकल्प दिलाया कि भविष्य में हर बच्चे को रूचि अनुसार उच्च पद पर जाना है. वहीं चंद्रशेखर प्रसाद ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र रास्ता है, जिससे भविष्य के हर रास्ते खोल सकते हैं.
शिक्षा के बिना जीवन पशु समान है. संस्था के सदस्य मकसूदन निषाद ने कहा कि आप शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़िए मैं हर स्तर पर मदद के लिए तैयार हूं. अशोक निषाद, परविन बिंद, रामसुहावन निषाद व बाबूराम ने कहा कि निषाद समाज में इस तरह के कार्यक्रम ना के बराबर है. यह नेक कार्य बच्चों में जागरुकता के प्रति लौ जलाने का काम करेगा.
इस मौके पर गौरी निषाद, गायत्री निषाद, पदमा, चेतन, संध्या, नाब्या, रोशनी, हेमा, जय, नेहा, जितेंद्र व भारती, लोकेश आदि गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित थे