Recent Posts

February 22, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

एमपी की 40 पेटी गोवा शराब के साथ खल्लारी पुलिस ने 4 को किया गिरफ्तार

1 min read

Shikha Das, Mahasamund

एमपी की 40 पेटी गोवा के साथ चार गिरफ्तार
खल्लारी पुलिस व साइबर सेल टीम की जाल में फंसे शराब तस्कर
भिलाई के शराब तस्कर महासमुन्द जिले में खपाने की कर रहे थे तैयारी

महासमुन्द। मध्यप्रदेश की 40 पेटी अवैध शराब की तस्करी करते हुए 4 आरोपियों को खल्लारी पुलिस व साइबर सेल के संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। भिलाई के ये शराब तस्कर महासमुन्द जिले में अवैध शराब खपाने की तैयारी कर रहे थे। बरामद शराब की अनुमानित कीमत दो लाख रूपए आंकी गई है।
कंट्रोल रूम में रविवार को एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने इस मामले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग ग्राम बोइरगांव कोमा के पास मध्यप्रदेश में निर्मित अवैध शराब का परिवहन करने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर संभावित मार्गों पर नाकेबंदी की। इसी दौरान एक संदिग्ध वाहन तेज गति से आई, जिसे रूकवाकर वाहन में बैठे लोगो से पूछताछ की गई और वाहन की तलाशी ली गई।

तलाशी लेने पर पिछली सीट पर 12 पेटी मध्यप्रदेश में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। पकड़े गए तीनों आरोपी खोमेंद्र सिंह भिलाई, मनोज आचार्य तथा विष्णु साहू कोलदा निवासी से पूछताछ करने पर पहले तो वे गुमराह करते रहे लेकिन बाद में उन्होंने पूरी सच्चाई पुलिस के सामने रख दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि मध्य प्रदेश से 40 पेटी अवैध शराब परिवहन कर महासमुंद जिले में हितेश साहू को डिलेवरी करने आए थे, जिसमें से 28 पेटी शराब हितेश साहू के बताए स्थान जंगल में पहुंचा चुके हैं साथ ही हितेश साहू उक्त शराब को अपने पास रखा है जिस पर पुलिस ने हितेश साहू की पतासाजी शुरू की। पता चला कि उक्त व्यक्ति अपने रिश्तेदार के चिकन सेंटर में 28 पेटी शराब को छिपाने की तैयारी में था। तभी पुलिस पार्टी ने दुकान पर रेड मारी जहां मारूति कार से 18 पेटी और दुकान के अंदर से दस पेटी शराब बरामद की गई। साथ ही हितेश साहू के सहयोगी रिश्तेदार उदयराम साहू को गिरफ्तार किया गया। जबकि हितेश साहू फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस के अनुसार हितेश साहू शातिर शराब तस्कर है और पूर्व में भी वह शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों के पास से दो वाहन के साथ चालीस पेटी शराब शराब बरामद कर ली गई। यह कार्रवाई एसपी श्री ठाकुर के मार्गदर्शन तथा एएसपी मेघा टेम्भूरकर व एसडीओपी नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी खल्लारी दीपा केंवट, सहायक उपनिरीक्षक चंपू साहू तथा साइबर सेल प्रभारी संजय राजपुत व सहायक उपनिरीक्षक विकास शर्मा सहित अन्य स्टाफ द्वारा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *