Recent Posts

December 20, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

खेमराज साहू ने किया “राजिम माघी पुन्नी मेला 2023” को प्रमोट

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • माइनस -17 डिग्री तापमान में उत्तराखंड की चोटी 12500 फीट पर तिरंगा लहराते हुए गरियाबंद जिले के पर्यटन स्थलों को भी प्रमोट कर चुके हैं 

गरियाबंद। जिले के ग्राम पोंड निवासी खेमराज साहू पिता ओमप्रकाश साहू ने सायकल यात्रा करते हुए टाटीबंध रायपुर से राजिम माघी पुन्नी मेला पहुँच कर एतिहासिक और संस्कृति से भरा धार्मिक माघी पुन्नी मेला को प्रमोट किया गया, जिसमें सायकल यात्रा के दौरान 48 किलोमीटर सफर कर चित्रोत्पला के संगम में स्वच्छता, संस्कृति व पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने का संदेश पोस्टर के माध्यम से दिया गया।

इसके पहले 2022 में खेमराज ने छत्तीसगढ़ की सबसे उची चोटी 4019 फीट गौरलाटा जिला बलरामपुर पर आजादी के अमृत महोत्सव के तत्वावधान में 15 अगस्त को 6 लोगों की टीम के साथ 75 फीट का तिरंगा लहराया और वर्तमान में माइनस- 17 डिग्री तापमान केदारकंठा उत्तराखण्ड की चोटी 12500 फीट पर तिरंगा लहराने व छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र के साथ अपने गरियाबंद जिला के पर्यटन स्थल को भी प्रमोट कर चुके हैं|