खाद की समस्या को लेकर किसान संघर्ष समिति मैनपुर द्वारा 19 अगस्त को मैनपुर नेशनल हाइवे में चक्काजाम की चेतावनी
- शेख हसन खान, गरियाबंद
- किसान संघर्ष समिति की बैठक में पहुंचे 70 ग्रामों से सैकड़ों किसान ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गरियाबंद । गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में खाद की किल्लत से जूझ रहे किसान अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार करने मजबूर हो रहे हैं। किसान संघर्ष समिति के बैनर तले आज मैनपुर दुर्गामंच में बैठक आयोजित किया गया जिसमें लगभग 70 ग्रामों से सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे। किसानों ने 6 घंटे तक सभा का आयोजन किया जिसमें क्षेत्र के सभी राजनीतिक दलो के नेता, वरिष्ठ किसान शामिल हुए और खाद की समस्या को लेकर सभा को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि खाद की समस्या को लेकर अब आगामी 19 अगस्त मंगलवार को नेशनल हाइवे 130 सी रायपुर देवभोग मुख्यमार्ग में लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाउस के सामने सुबह 10 बजे से चक्काजाम करने का निर्णय लिया है। किसानों ने रैली निकाल नारेबाजी करते हुए एसडीएम कार्यालय मैनपुर पहुंच ज्ञापन सौंपकर चक्काजाम करने की चेतावनी दी है।

किसानो की बैठक को संबोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टिकम सिंह कपिल ने कहा गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र के किसान खाद की समस्या से जूझ रहे है किसानो को सहकारी सोसायटी में खाद नहीं मिल रहा है। किसान मजबूरन उंचे दामों पर खुले मार्केट में खाद खरीदने मजबूर हो रहे है जिसके कारण खेती किसानी प्रभावित हो रही है। सहकारी सोसायटी में डीएपी, यूरिया और पोटाश जैसे सभी प्रकार के खाद गायब है। इस संबंध में पूर्व में स्थानीय अधिकारियों को कई बार आवेदन दिया जा चुका है लेकिन अब तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। मजबूरन हम किसान अब 19 अगस्त दिन मंगलवार को नेशनल हाइवे में चक्काजाम करने मजबुर हो रहे हैं जिसकी सारी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।
इस मौके पर प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टिकम सिंह कपिल, किसान नेता प्रेमसाय जगत, खेदु नेगी, एलियाल बाघमार, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, यमराज ओटी, बलिराम कोमर्रा, गुमान ठाकुर, रामकृष्ण ध्रुव, गेंदु यादव, हरिशचंद नेगी, शोभालाल, हरिशचंद ध्रुवा, प्रताप मरकाम, महेन्द्र फरस, परसुराम नेताम, ईश्वर नागेश, सुरेश नागेश, आनंद सिन्हा, छबिलाल दीवान, लोचन निर्मलकर, जगदेव यादव, मिलन सिंह, महेन्द्र साहू, रामेश्वर नेताम, आसाराम यादव, दयाराम यादव, बिशनाथ सोरी, रामगुलाल, अजय मरकाम, खेलन दीवान, महेश दीवान एवं बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन किसान संघर्ष समिति के महामंत्री एलियाल बाघमार ने किया।
