कृषक हितों के लिए किसान संघर्ष समिति का संघर्ष जारी रहेगा – हेमसिंह नेगी
- सरकारी जमीन से अवैध कब्जा हटाने पर किसान संघर्ष समिति ने प्रशासन का जताया आभार और भवन निर्माण का किया मांग
- मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर से लगे नवमुडा में आज बुधवार को दोपहर 01 बजे से किसान संघर्ष समिति की बैठक किसान संघर्ष समिति के सरंक्षक हेमसिंह नेगी ,अध्यक्ष टीकम सिहं कपील आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, किसान नेता भोजलाल नेताम, प्रेमसाय जगत, जन्मजय नेताम एंव जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम के विशेष उपस्थिति में समपन्न हुआ|
बैठक के शुभारंभ में पुजा अर्चना किया गया| इस दौरान बैठक में प्रमुख मुद्दा आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर पटवारी पंजीयन क्रमांक 1663 के अंतर्गत किसान संघर्ष समिति का कथन है कि खसरा 368, रकबा 0.45 भूमि जो पिछले 50 वर्षो से किसानों के लिए आरक्षित है इस भूमि पर अवैध कब्जा कर भवन निर्माण किया जा रहा था , जिसे पिछले दिनों मैनपुर तहसीलदार की उपस्थिति में जेसीबी मशीन से हटवाया गया जिस पर किसान संघर्ष समिति व क्षेत्र के किसानो ने तहसीलदार कृष्णमूर्ति दीवान , एसडीएम मैनपुर श्रीमती अंकिता सोम एंव पुलिस प्रशासन सहित जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया| साथ ही बैठक में विचार विमर्श किया गया कि इस सरकारी जमीन पर किसानों का जिला सहकारी बैंक का निर्माण किया जाए और इस मांग को लेकर तथा उक्त जमीन के भू अधिकार पत्रक की मांग को लेकर जल्द ही एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम मैनपुर से मुलाकात करने की निर्णय लिया गया है।
बैठक में कुछ किसानों ने बताया कि उन्हे मक्का समर्थन मूल्य में बेचने के बाद आज तक लाखो रूपये राशि का भुगतान नही हो पाया है जिसका तत्काल भुगतान करवाया जाए इस दौरान किसान संघर्ष समिति के संरक्षक हेमसिंह नेगी ने कहा कि कृषकों के हितों के लिए किसान संघर्ष समिति हमेंशा से संघर्ष करती आ रही है| और किसान संघर्ष समिति के बैनर तले कई आंदोलन पूर्व में किया गया है, जिसमें पुरे क्षेत्र के हजारों किसानों ने अपना योगदान दिया है, इस किसान संघर्ष समिति को और अधिक संगठित करने के लिए जल्द ही गांव गांव सदस्या अभियान चलाया जाऐगा। इस दौरान किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिंह कपील ने बैठक में उपस्थित में सभी लोगो का आभार व्यक्त करते हुए कहा किसानो के हर समस्याओें के समाधान के लिए किसान संघर्ष समिति सबसे आगे रहेगा| इस बैठक में प्रमुख रूप से किसान संघर्ष समिति के सरंक्षक हेमसिंह नेगी ,किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष टीकम सिहं कपील आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, किसान नेता भोजलाल नेताम, प्रेमसाय जगत, जन्मजय नेताम ,जिला पंचायत सभापति लोकेश्वरी नेताम, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सियाराम ठाकुर, कंवलदास वैष्णव, संजय गुप्ता, कोमलसिह ठाकुर, कुंवर सिंह धुर्वा, देवन नेताम, बाबूलाल साहू, दिलीप साहू, छबीलाल दिवान, बुधराम मरकाम, खोलूराम कोमर्रा, रामसिंह नेताम, खेलन साहू, लवन सिंह नागेश, अर्जुन सिंह, पिलेश्वर सोरी, गुमान सिंह ठाकुर, अशोक दुबे, रामगुलाल साहू , जागेश्वर पटेल, त्रिभुवन पटेल, माखन सिंह, लक्ष्मीनाथ नेताम, फरसराम , जागेश्वर विश्वकर्मा, रामकृष्ण ध्रुव , शोभाराम, धनसिंह नेताम, गंगाराम जगत, टीकम सिंह यादव, तीजूराम नागेश, बोध सिंह नागेश, सुकचन्द्र ध्रुव , रोहित कुमार, श्रवण कुमार, मधुराम नागेश आशाराम यादव, दिनेश कमलेश, गोविंद सिंह नागेश, रामसिंह मांझी, लच्छीनदर, किशन लाल, युवराज नेताम सहित लगभग 50 ग्रामों के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे और कोराना संक्रमण के चलते सभी किसान मास्क लगाकर पहुचे थे ।